RK TV News
खबरें
Breaking Newsराष्ट्रीयशिक्षा

सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने पुणे स्थित एनएफएआई का दौरा किया और एनएफएचएम की प्रगति की समीक्षा की।

RKTV NEWS/नयी दिल्ली,12 मार्च। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा कार्यक्रम तथा खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने अपनी पुणे यात्रा के दौरान 11 मार्च, 2023 को एनएफडीसी- भारतीय राष्ट्रीय फिल्म अभिलेखागार (एनएफएआई) का दौरा किया तथा राष्ट्रीय फिल्म धरोहर मिशन के तहत हुई प्रगति की समीक्षा की। श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि एनएफएचएम भारतीय सिनेमा की धरोहर को एक नया जीवन रेखा दे रहा है, जहां कई फिल्में जो पहले बिल्कुल भी उपलब्ध नहीं थीं, उन्हें विश्व भर के दर्शकों के लिए उपलब्ध सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता में सुलभ कराया जाएगा, इसके साथ ही अगले 100 वर्षों और अधिक समय के लिए भारतीय सिनेमा के दीर्घकालिक संरक्षण को सुनिश्चित करेगा।
राष्ट्रीय फिल्म धरोहर मिशन (एनएफएचएम) एनएफडीसी-भारतीय राष्ट्रीय फिल्म अभिलेखागार (एनएफएआई), पुणे में पूरी गति से प्रगति कर रहा है। एनएफएचएम के हिस्से के रूप में, एनएफडीसी-एनएफएआई में 3 प्रमुख परियोजनाएं जारी हैं: फिल्मों का डिजिटलीकरण, फिल्म की रीलों का संरक्षण और फिल्मों को सहेजना। ये सभी परियोजनाएं फिल्म संरक्षण के क्षेत्र में प्रकृति में विशाल हैं और वैश्विक रूप से इतने व्यापक स्तर पर कभी प्रयास नहीं किया गया है।
अभी तक, 1293 फीचर और 1062 लघु व वृत्तचित्रों को 4के और 2के रिज़ॉल्यूशन में डिजिटाइज़ किया गया है। इसके अतिरिक्त 2500 फीचर और लघु एवं वृत्तचित्र डिजिटाइज किए जाने की प्रक्रिया में हैं। इस बीच, 1433 सेल्युलाइड रीलों पर संरक्षण कार्य संपन्न कर लिया गया है। फिल्म संरक्षण में विश्व के सबसे अग्रणी विशेषज्ञ, अंतर्राष्ट्रीय एजेंसी लीम्मैयजीन रिट्रोवाटा के सहयोग से, अत्यंत सावधानी के साथ यह कार्य किया गया है। श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने एनएफडीसी-एनएफएआई के परिसर में नव स्थापित फिल्म संरक्षण प्रयोगशाला का दौरा किया जहां सेल्युलाइड रीलों पर संरक्षण कार्य हो रहा है। आने वाले महीनों में सैकड़ों और फिल्मों का संरक्षण किया जाएगा, तथा कुछ मामलों में, ये रीलें कुछ दुर्लभ भारतीय फिल्मों की एकमात्र बची हुई प्रतियां हो सकती हैं। एनएफडीसी-एनएफएआई ने हाल ही में जीर्णोद्धार परियोजना भी आरंभ की है, जहां 21 फिल्मों को डिजिटल रूप में सहेजने की प्रक्रिया जारी है। अगले 3 वर्षों में कई फीचर, लघु फिल्मों और वृत्तचित्रों को डिजिटल रूप में सहेज कर रखा जाएगा।

Related posts

26को उड़ेंगे अबीर और गुलाल भिखारी ठाकुर प्रतिमा स्थल पर।

rktvnews

चतरा:उपायुक्त के निर्देशानुसार अपर समाहर्त्ता ने जिले में संचालित विभिन्न विकास कार्याे की समीक्षा की।

rktvnews

नगर सचिव दिलराज प्रीतम ने लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ रैली की झलकियां साझा की।

rktvnews

सीनियर ऑफिसर मीटिंग! सभी अधिकारी कर्मयोगी की भावना से मिलकर कार्य करें – मुख्य सचिव

rktvnews

मध्यप्रदेश:सागर में 103 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने किया मतदान!आजादी के बाद से प्रत्येक निर्वाचन में करती रही हैं मतदान।

rktvnews

भोजपुर: अध्यक्ष पद उम्मीदवार ने किया दौरा,अस्वस्थ चल रहे अधिवक्ता से की मुलाकात,जल्द स्वस्थ होने की कि कामना।

rktvnews

Leave a Comment