RKTV NEWS/पटना,7 मार्च बिहार में नेशनल इन्टर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2023 का अयोजन 10 से 12 फरवरी कंकरबाग पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजन किया गया था।जिसके सफल आयोजन के पश्चात मुहम्मद हारून को कठिन मेहनत और लगन से आयोजन में कार्य हेतु सराहना करते हुए DG रवींद्रन संकरण और निदेशक पंकज ने संयुक्त रूप से NIDJAM का मोमेंटो दे कर सम्मानित किया। मोहमद हारून बिहार पुलिस में सेवा दे रहे है साथ बिहार एथलेटिक्स संघ के मेंबर्स भी है।