RKTV NEWS/(अनिल सिंह),4 मार्च,23 आरा के विकास पुरुष सांसद सह केंद्रीय विद्युत तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर. के. सिंह ने 3मार्च 23 को एनएचएआई के प्रतिनिधियों के साथ पटना-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर, आरा रिंग रोड फोर लेनिंग, कोईलवर -आरा- बक्सर रोड, बिहटा- कोईलवर रोड, आरा-मोहनिया रोड और आरा-सासाराम रोड से संबंधित कार्य की गुणवत्ता व प्रगति की समीक्षा की।