विद्यार्थियों के लिए ठंडा पानी की व्यवस्था से शैक्षणिक माहौल बनेगा- प्रधानाचार्या डॉo आभा सिंह
आरा/भोजपुर (डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा) 2मार्च 23 आज भरिया स्टेट बैंक क्षेत्रीय व्यवसायिक कार्यालय आरा के सौजन्य से ऐतिहासिक महाराजा कॉलेज के वनस्पति विभाग परिसर में आर ओ एवं वाटर कूलर मशीन प्रदत्त किया गया।इस आयोजन में बैंक के वरीय पदाधिकारीगण तथा महाराजा कॉलेज की प्राचार्या व शिक्षक उपस्थित रहे। सीआरएस स्कीम के तहत भारतीय स्टेट बैंक के महाप्रबंधक मनोज कुमार गुप्ता दक्षिण बिहार नेटवर्क, उप महाप्रबंधक पटना नंद किशोर सिंह,क्षेत्रीय प्रबंधक आरा मयंक शेखर एवं प्रो आभा सिंह प्रधानाचार्या की गरिमामय उपस्थिति रही।
प्राचार्या ने बैंक पदाधिकारियों का स्वागत और आभार व्यक्त करते हुए खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि बैंक सामाजिक गतिविधियों में, छात्रों के प्रति जो संवेदना दिखाई है,आर ओ मशीन और वाटर कूलर की व्यवस्था की है उसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं। निश्चित रूप से विद्यार्थियों के लिए हितकारी और इसकी आवश्यकता भी थी।शैक्षणिक माहौल बनाने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है जिसे सभी शिक्षक छात्र छात्राएं याद करते रहेगी। इस मौके पर प्रो नरेंद्र प्रताप पालित, संजय कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।