RKTV NEWS/प्रयागराज (ख़बर रवि शेखर प्रकाश)2 मार्च 23 सिलेंडर गैस के दामों में बढ़ोतरी को लेकर कॉंग्रेस का प्रदर्शन।शहर कॉंग्रेस कमिटी के समस्त फ्रंटल विभाग प्रकोष्ठ के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी को लेकर सिविल लाइंस पत्थर गिरजा के निकट धरना प्रदर्शन किया ।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शहर अध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्र ने कहा की आज देश में जिस तरह से महंगाई चरम सीमा पर है और केंद्र सरकार द्वारा सिलेंडर के दाम बढाये जा रहे है।इस सत्ता शासन से कोई आम जनमानस खुश नहीं है क्योकि मोदी का मुद्दा जनहित में नहीं है पूंजीपतियो को खुश करना और उन्हें फायदा पहुंचाना है। मोदी सरकार सिलेंडर के बढ़े दामों को वापस ले नहीं तो हमलोग अनिश्चित कालीन हड़ताल करेगें ।इस कार्यक्रम में गुलशन नेता,मो असलम ,मानस शुक्ला,संजय सिंह,निशांत रस्तोगी,जितेस मिश्रा,रचना शर्मा ,आशा देवी,रिजवाना बेगम ,मोनीता सक्सेना और समस्त प्रयागराज कॉंग्रेस पदाधिकारी मौजुद थे ।

next post