आरा/भोजपुर(अनिल सिंह) जिला उपभोगता आयोग भोजपुर के परिसर में संयुक्त रूप से अभियोजन कार्यालय चल रहा है,जिससे उपभोगता आयोग को कार्य करने में दिक्कतें आ रही है, आयोग के ही आवंटित भवन में अभियोजन कार्यालय चलने के कारण आयोग के कार्यों में आ रही कठिनाई के साथ साथ अधिवक्ताओं को भी बैठने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन सभी कठिनाइयों के मद्देनजर इसके निराकरण हेतु इस विषय पर जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट करते हुए विधिक सहयोग समिति उपभोगता आयोग भोजपुर अध्यक्ष सिद्धेश्वर उपाध्याय सहित वरीय अधिवक्त्ता अजय दुबे , विजेता वर्धन,शशि सक्सेना ,नारायण दत्त पांडेय ने संयुक्त रूप से मांग की है की जिला अभियोजन कार्यालय को अन्यत्र सरकारी भवन में स्थानांतरित किया जाए ताकि भविष्य में इन समस्याओं से निजात मिल सके।
