जीविका दीदियों को आत्मा निर्भर बनाने और आम जनमानस को कम लागत पर उच्च गुणवत्ता युक्त भोजन की प्राप्ति हो सके, है इस योजना का लक्ष्य।
आरा/भोजपुर(अनिल सिंह) 1मार्च 23 आज भोजपुर जिलाधिकारी राज कुमार के द्वारा आरा निबंधन कार्यालय में क्रांति दीदी की रसोई का उद्घाटन किया गया। जिलाधिकारी राज कुमार ने बताया की इस योजना के तहत जीविका संगठन की महिलाओं को रोजगार प्राप्त हो सके और वे आत्म निर्भर बन सके साथ ही इनके माध्यम से लोगो को घर की तरह ही उच्च गुणवत्तायुक्त भोजन कम लागत पर उपब्ध हो सके लक्ष्य है।इसी योजना की कड़ी में आरा निबंधन कार्यालय में क्रांति दीदी की रसोई का शुभारंभ किया गया इससे निबंधन कार्यालय में आने वाले लोगों को कम लागत पर भोजन उपलब्ध हो सकेगा।