RK TV News
खबरें
Breaking Newsराष्ट्रीयशिक्षा

राष्ट्रीय एमडीएम रसोईया महासंघ का जायज मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन

45 रू दैनिक मजदूरी आर्थिक और मानसिक शोषण-जुल्फेकार अली।

भोजपुर/औरंगाबाद,(अनिल सिंह) आज 23/2/23 के भोजपुर जिले में राष्ट्रीय एमडीएम रसोईया महासंघ के तत्वाधान में जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर अपनी 10सूत्री मांगो संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी भोजपुर को सौंपा।वही औरंगाबाद जिले से प्राप्त खबर के अनुसार राष्ट्रीय एमडीएम रसोईया महासंघ के संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जुल्फेकार अली के नेतृत्व में अपनी चिर लंबित मांगों के समर्थन में औरंगाबाद के सभी 11 प्रखंडों से महिला पुरुष रसोईया दानी बिगहा पार्क पर सैकड़ो की संख्या में एकत्रित हुए और एक वृहद महासभा आयोजित करने के पश्चात रैली निकाल कर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए जिलाधिकारी औरंगाबाद कार्यालय परिसर में पहुंच धरना प्रदर्शन शुरू किया और अपनी 10 सूत्री मांगो संबंधी ज्ञापन जिलाधिकारी औरंगाबाद को सौंपा।धरने की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जुल्फेकार अली ने अपने संबोधन में रसोईयों की वर्तमान स्थिति पर रोष प्रकट करते हुए कहा की रसोइयों की हालत बंधुआ मजदूरों से भी बत्तर है न ही इनके काम की सुरक्षा है और न जीविका लायक पारश्रमिक भुगतान।सरकार द्वारा जाने अंजाने इनका आर्थिक,सामाजिक,मानसिक,और शारीरिक रूप से शोषण किया जा रहा है जो न्यायोचित नहीं है।सभा का संचालन बिहार प्रदेश प्रवक्ता कुमार त्रिभुवन सिंह ने किया।इस आयोजन में मुख्य रूप से बिहार प्रदेश सचिव मनीष कुमार,बिहार प्रदेश प्रभारी अजय कुमार,राजू पासवान आदि शामिल थे।

 

Related posts

54वें इफ्फी महोत्सव 2023 में ‘गाला प्रीमियर’ केंद्र में होंगे।

rktvnews

आईएनएस शिवाजी को एक औपचारिक समारोह में दिवंगत वाइस एडीएम बेनॉय रॉय चौधरी का मूल ‘वीर चक्र’ प्राप्त हुआ।

rktvnews

भोजपुर: भोजपुर पुलिस ने अंग्रेजी शराब और बीयर से लदे ट्रक को छापेमारी कर पकड़ा।

rktvnews

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री गुरू सिंह सभा देहरादून द्वारा सिख समुदाय में होने वाले ‘आनन्द कारज’ की रजिस्ट्रेशन व्यवस्था लागू करने के उपलक्ष्य में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

rktvnews

दरभंगा:दुर्गा पूजा को लेकर प्रभारी डी.एम. व एस.एस.पी. ने प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी के साथ की ब्रिफिंग।

rktvnews

रायपुर : मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने आज देवेंद्रनगर के मतदान केंद्र पहुँच कर सपरिवार अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

rktvnews

Leave a Comment