RKTV NEWS/बक्सर (बिहार)01 मई।30 अप्रैल को जिला पदाधिकारी बक्सर अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में आई0सी0डी0एस0 की समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर अवस्थित कार्यालय कक्ष में की गई।
आई0सी0डी0एस0, बक्सर की प्रगति पूरे राज्य के सापेक्ष में कम होने पर जिला पदाधिकारी द्वारा खेद व्यक्त किया गया। सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि ससमय विभागीय कार्यों का निष्पादन करते हुए जिलें के रैकिंग में अपेक्षित प्रगति प्राप्त करना सुनिश्चित करें।
समीक्षा के क्रम में विभिन्न parameter यथा पोषण ट्रैकर app पर ग्रोथ मॉनिटरिंग, होम विजिट आदि में बाल विकास परियोजना, ब्रह्यपुर के खराब प्रदर्शन एवं मंगलवार की बैठक में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ब्रह्मपुर से स्पष्टीकरण करते हुए अगले आदेश तक वेतन स्थगित रखने का निर्देश दिया गया। इसी क्रम में परियोजना डुमराँव में खराब प्रदर्शन करने वाली महिला पर्यवेक्षिका एवं सेविका पर स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ साथ विभागीय कार्यों में अभिरूचि लेते हुए प्रगति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई0सी0डी0एस0 बक्सर को निर्देश दिया गया कि सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में जिले की प्रगति का आँकडा संकलित कर प्रत्येक सप्ताह प्रतिवेदन देंगे।
सदर अस्पताल बक्सर में संचालित कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र(NRC) में एडमिट करने के संबंध में समीक्षा की गई। सिविल सर्जन बक्सर द्वारा बताया गया कि जिला प्रोग्राम कार्यालय बक्सर के माध्यम से वर्तमान में 13 कुपोषित बच्चों को भेजा गया है। जिसको भर्ती कर आवश्यक ईलाज संबंधी व्यवस्था की जा रही है।
कुपोषित बच्चों की पहचान कर उनके स्वास्थ्य में सुधार हेतु पोषण पुनर्वास केन्द्र में भेजने की व्यवस्था की जाती है। प्रथम चरण में बच्चों को 14 दिनों के लिए भर्ती की जाती है तथा इसमें बच्चों को बेहतर स्वास्थ्यबर्धक खाना, दवा आदि दिया जाता है तथा विशेषज्ञों की देख-रेख में रखा जाता है। साथ ही बच्चों के माता-पिता को भी खाना के अतिरिक्त प्रतिदिन 100 रूपये के दर से सहायता राशि भी दिया जाता है, ताकि उन्हें कोई असुविधा नहीं हो।
आई0सी0डी0एस0 के द्वारा पोषण पुनर्वास केन्द्र में कम बच्चों के भेजे जाने पर जिला पदाधिकारी द्वारा खेद व्यक्त किया गया। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वास्थ्य से संबंध स्थापित करते हुए कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र में भेजवाना सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में सिविल सर्जन बक्सर, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई0सी0डी0एस0 बक्सर, डीपीएम बक्सर, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।