आरा/भोजपुर (डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा) 23 मार्च। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय को स्काडा कृषि विभाग की जमीन के आवंटन की मांग को लेकर वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय भूमि प्रप्ति अभियान समिति के बैनर तले जे पी स्मारक स्थल,आरा के पास भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के बलिदान दिवस और लोहिया जयंती के मौके पर एकदिवसीय सामूहिक उपवास का आयोजन हुआ। इस अभियान में सीनेटर डा विनोद कुमार सिंह,रंगकर्मी अशोक मानव, विजय मेहता, डा जितेंद्र शुक्ला, छात्र अनिरुद्ध सिंह एवं अमरजीत कुमार सिंह रहे। नूतन परिसर की 25 एकड़ भूमि मेडिकल कॉलेज को आवंटित हो गई है। तीन खंडों में विश्वविद्यालय का बंटना छात्र हित में नहीं है जिसकी मांग के लिए सामूहिक उपवास किया गया। प्रो दिवाकर पांडेय द्वारा महान सपूतों को पुष्पांजलि के बाद अनशनकारियों को माला पहना कर कार्यक्रम की शुरुवात हुई। विश्वविद्यालय सीनेटर डा विनोद कुमार सिंह , संतोष तिवारी, शिक्षाविद अमरेंद्र कुमार, छात्र नेता छोटू सिंह और चंदन तिवारी ने विश्वविद्यालय को खंड खंड में बांटने पर विरोध जताया ।अशोक मानव और अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि हम मेडिकल कॉलेज के विरोध में नहीं है लेकिन तीन खंड स्वीकार नहीं है। संबोधित करने वालों में प्रो बलिराज ठाकुर, सूरज सिंह परमार, लालमोहर राय, आशुतोष कुमार पांडेय, आनंद कुशवाहा, सरफराज अहमद खां, प्रो दिनेश कुमार सिन्हा, प्रकाश बजरंगी, रामबाबू चौरसिया, रविंद्र नाथ राय, शशि कुशवाहा, धनंजय कटकैरा, राज्यवर्धन, राकेश सिंह, अधिवक्ता गुंजय जी,यादवेंद्र कुमार, आरती वर्मा, रित्विक सोनी प्रमुख थे। अभियान समिति के सदस्य रवि प्रकाश सूरज और सोहित सिन्हा ने पत्रकारों को बताया कि मानव श्रृंखला के बाद आज सामूहिक उपवास सफल रहा, जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर यह स्मरण करायेगा। कार्रवाई नहीं हुई तो अभियान समिति पूरे शाहाबाद में वृहद स्तर पर जनांदोलन करके विश्वविद्यालय को बचाने के लिए प्रयासों को तेज करेगी।