आरा/ भोजपुर13 जनवरी।आज 13 जनवरी को सेंट जेवियर प्लस टू एकेडमी धोबहा में मेजर राणा प्रताप सिंह रिटायर रीजन चेयर पर्सन वन की अध्यक्षता में लायंस क्लब ऑफ आर मिलेनियम और उसके सहयोगी क्लब द्वारा निर्धन लड़कों बुजुर्गों ,औरतों को साड़ी कपड़ा कोट जैकेट बाटा गया साथ ही स्कूल के बच्चों को जो गरीब लोग हैं उनके लिए किताब कॉपी पेंशन रबर कलर आदि बांटा गया साथ ही स्कूल के प्रांगण में उपस्थित सभी लोगों का खून चेक कर डायबिटीज के बारे में बताया गया प्रोग्राम हर वीक में होता रहता है इसमें रीजन चेयर पर्सन ,जॉन चेयर पर्सन वन धीरेंद्र जैन ,सनोज कुमार ,राजीव कुमार और बहुत से लायन मौजूद थे।