भागलपुर/बिहार,18 अप्रैल। बीतें महीनो पटना रेलवे स्टेशन पर टीवी स्क्रीन पर चले अश्लील वीडियो की खबर अभी ठंडी भी नही हुई की उसे भागलपुर में अंबेडकर चौक पर लगे स्क्रीन पर लगभग 15 मिनट तक अश्लील संदेशों के प्रसारण ने हवा दे फिर से जान डाल दी।मामला भागलपुर अंबेडकर चौक का है जहां अंबेडकर की मूर्ति के ऊपर लगे स्क्रीन पर अश्लिली संदेशों के प्रसारण से खलबली मच गई।जिला प्रशासन ने स्क्रीन को जब्त कर कार्रवाई करने की बात कही है।बहरहाल मामला जो भी हो इस घटना से बिहार को फिर एक बार शर्मशार होना पड़ा।