आरा/ भोजपुर ( डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा) 18अप्रैल पंजाब नैशनल बैंक, मंडल कार्यालय आरा द्वारा ऋण वसूली अभियान के तहत आज एक उधारकर्ता श्री रवि कुणाल नामक ग्राहक की गाड़ी जब्त कर ली गयी है। श्री रवि कुणाल ने पीएनबी के आरा चौक शाखा से वाहन हेतु ऋण लिया था, जिसे चुकाने में वे विफल रहें, जिसके उपरांत बैंक ने गाड़ी जब्त कर ली है| ऋण नहीं चुकाने की स्थिति में गाड़ी को नीलामी प्रक्रिया द्वारा बेचकर बैंक द्वारा राशि की वसूली की जायेगी।

previous post