RK TV News
खबरें
Breaking Newsस्वास्थ्य

मां की यादें रक्तदान के लिए प्रेरित करती है: प्रदीप कुमार

आरा/भोजपुर (डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा) 15अप्रैल। रक्तदान महादान, यह तो सभी जानते लेकिन आवश्यकता पर रक्तदान नहीं करते ,ये बातें एक 42 वर्षीय युवा,मील रोड,डीएवी गेट पर,चाय पत्ती बेचकर भरण पोषण करनेवाले प्रदीप कुमार की है।
उन्होंने बताया कि जब किसी को रक्त के लिए भटकते हैं परेशान देखता हूं ,मुझे अपनी मां की घटना याद आती है और तुरंत रक्तदान के लिए तैयार हो जाता हूं।अब तक बीस बार दूसरों के लिए रक्त दे चुका हूं। रक्तदान के बाद भी मैं अपनी मां को नहीं बचा सका। प्रयास है कि रक्त के अभाव में कोई मेरे जैसा अनाथ नहीं हो। रक्त की जरूरत के लिए भीमराव अंबेडकर की जयंती 14अप्रैल पर रक्तदान शिविर लगाने के लिए मैं स्वयं रेडक्रॉस जाकर सचिव से मिलकर अनुरोध किया। कई लोगों से संपर्क किया जिसमें 10 लोग रक्तदान के लिए तैयार हुए लेकिन 6 लोग रक्तदान किए और चार लोग मेडिकली अनफिट हो गये। रेड क्रॉस की सभी साधनों से युक्त रक्तदान हेतु बस आई और रक्तदान का कार्य पूरा हुआ।सतुआन और गंगा-स्नान के कारण ज्यादा रक्तदान नहीं हो सका।
रक्तदान करने वालों में प्रदीप कुमार ,संदीप कुमार, सुनील कुमार गुप्ता, अभिषेक गौतम, अनिल कुमार और राज कुमार रहे।
रक्तदान शिविर लगाने वाले बहुत से लोग और संगठन भी लेकिन ऐसे निस्वार्थ भाव से सेवा देने वाले लोग कम होते हैं। जिन्हें न नाम की जरूरत हैं न प्रचार की। रेडक्रॉस सोसायटी की सचिव डॉ विभा कुमारी, ब्लड डोनेशन कमेटी के कन्वीनर डॉ दिनेश प्रसाद सिंह ने इन्हें बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे लोग से समाज को, संगठन को, समाजसेवी और राष्ट्रभक्त कहने वाले लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए।

Related posts

दरभंगा:”जनता के दरबार मे जिलाधिकारी” कार्यक्रम में सरदार कुलदीप सिंह को मिला न्याय।

rktvnews

पूर्वी चंपारण:जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा में जिले के 1हजार 383 महिलाओं का हुआ सफल बंध्याकरण।

rktvnews

पूर्वी चंपारण:निर्वाचन कार्य में प्रयुक्त बाईक से लेकर ट्रेक्टर-ट्राली एवं बसों के लिये दैनिक मुआवजा की राशि तय।

rktvnews

हत्या कांड मे संलिप्त तीन महिला अभियुक्तों को शाहपुर थाना द्वारा गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।

rktvnews

प्रधानमंत्री 10 मई को राजस्थान का दौरा करेंगे

rktvnews

चित्तौड़गढ़:‘कठपुतली नृत्य के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक’।

rktvnews

Leave a Comment