RK TV News
खबरें
Breaking Newsशिक्षा

जगजीवन कॉलेज आरा परिवार द्वारा अ.प्रा.कर्मियों का हुआ सामुहिक विदाई सह सम्मान समारोह।

कॉलेज की प्रगति में सार्थक पहल के लिये दिया गया सम्मान:संरक्षक डॉ दिनेश।

सार्थक पहल के साथ नैक ग्रेडेशन के लिए लगे कॉलेज परिवार:प्राचार्य राधा मोहन सिंह।

आरा/भोजपुर(डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा) 12अप्रैल।जगजीवन कॉलेज आरा में आज एक साथ अवकाश प्राप्त बीस कर्मियों का विदाई सह सम्मान समारोह प्राचार्य प्रो राधा मोहन सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के संस्थापक बाबू जगजीवन राम की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ।इस मौके पर कॉलेज परिवार के सभी शिक्षक कर्मचारी उपस्थित हुए। उपस्थित सदस्यों का स्वागत और संचालन शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के संरक्षक डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा ने किया। इन्होंने कॉलेज की संस्थापक,उप प्रधानमंत्री महामानव बाबू जगजीवन राम के विचारों को, उनके शैक्षणिक जगत में योगदान और समाज के उत्थान के लिए किए गए कार्यों को विस्तार से रखा।
अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रधानाचार्य प्रो सिंह ने कहा कि कॉलेज में सामूहिक विदाई सह सम्मान समारोह कॉलेज के हित में है।यह आयोजन शिक्षकेतर कर्मचारी संघ ने किया जिसकी मैं भूरी भूरी प्रशंसा करता हूं। प्रो सिंह ने कहा कि कॉलेज में हैंड की कमी है, पर नैक ग्रेडेशन जरूरी है, आपसी कटुता और नकारात्मक विचारों से दूर रहते हुए सामूहिक प्रयास से ही अच्छा ग्रेड मिलेगा। सबका दायित्व है कि राजनीति से दूर रहते हुए पठन-पाठन का माहौल बनाएं जिससे कि मिला बी प्लस ग्रेडेशन का विरासत और सम्मान बना रहे।
वही प्रो गुलाब फल्हारी ने सबको शुभकामना दी और कहा कि हमारा कॉलेज परिवार अटूट और हर परिस्थितियों में साथ रहा है प्रगति के पथ पर अग्रसर है और जीत हासिल की है। इस इस मौके पर सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव ने उपस्थित सहयोगियों का स्वागत तथा रवि कांत राय अध्यक्ष ने शव का हृदय से आभार व्यक्त किया। उपस्थित लोगों को साल, मोमेंटो ,बैग,पेनसेट, रामचरितमानस और माला पहनाकर सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वालों में डा राम सुरेश पांडे, अरुण कुमार श्रीवास्तव, पशुपति प्रसाद सिन्हा, भोला जी, डॉ रामा शंकर प्रसाद, दिनेश प्रसाद, पारसनाथ सिन्हा, जय कुमार ओझा, योगेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, जय कुमार ओझा ,विश्वनाथ सिंह, रामनारायण, रवि कांत राय, डॉ सुधांशु मुकेश केसरी डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा आदि रहे। अन्य प्रमुख उपस्थिति में प्रो शिरोमणि सिंह, प्रो नाबारुण घोष, चंदन कुमार ,अमरेश कुमार, सत्येंद्र पांडे, प्रो अजय, राम अनुज तिवारी ,संजय कुमार,रवि कुमार, आदेश,कौशल, रमेश कुमार रहे।

Related posts

शासकीय योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ दिलाना शासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता: मोहन मरकाम

rktvnews

भोजपुर: भीतरघात के शिकार हुए केंद्रीय मंत्री: धीरेंद्र सिंह

rktvnews

भारत में एलएनजी इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए अदाणी टोटल गैस और आईनॉक्ससीवीए ने मिलाया हाथ।

rktvnews

2016 नोटबंदी – सुप्रीम कोर्ट ने व्यक्तिगत शिकायतों पर विचार करने से इनकार किया, याचिकाकर्ताओं को केंद्र के समक्ष अभ्यावेदन करने की अनुमति दी।

rktvnews

पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय बिंदेश्वरी सिंह के स्मृति में तोरण द्वार का उनके पैतृक गांव जगदीशपुर के बहुआरा में किया उद्घाटन।

rktvnews

भोजपुर : शाहपुर नगर प्रशासन ने फुटपाथी दुकानदारों से वसूला जुर्माना।

rktvnews

Leave a Comment