आरा/ भोजपुर ( डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा) 11अप्रैल। बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के धमार पंचायत के चंदा गांव में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई जिसमें एक गाय और बछड़ा गाय जो गर्भवती थी बुरी तरह झुलस गई जिससे उसकी मौत हो गई और उनको बचाने अपनी जान माल को गाय को बचाने के लिए प्रयास कर रहे हैं ललन चौधरी बुरी तरह झुलस गये फिर भी बेचारी गाय को नहीं बचा पाए वही रुदल चौधरी फर्नीचर कार्य सब कुछ जल गया और दोनों व्यक्ति का सब कुछ जल गया कपड़ा गेहूं भूसा अन्य वस्त्र मडई आनन-फानन में उनको सदर हॉस्पिटल में ललन चौधरी को भर्ती कराकर इलाज कराया जा रहा है।सूचना पाकर जन अधिकार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संस्कृति सह पूर्व विधायक प्रत्याशी बड़हरा रघुपति यादव सदर हॉस्पिटल पहुंचकर पीड़ित ललन चौधरी से मिले और उनके बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर को सावधानीपूर्वक इलाज करने के लिए आग्रह किया। रघुपति यादव ने बताया कि आग में इंसान जल गया जानवर माल मवेशी अन्य कपड़ा खाने वाले सामग्री कपड़ा फर्नीचर सहित तमाम कुछ जलने के बाद आग बुझाने के लिए एक भी दमकल नहीं आया घटनास्थल पर बहुत दुख की बात है।शासन प्रशासन कान में तेल डाल कर सोई हुई है। लोग मरे जिए इससे कोई मतलब नहीं है सब कुछ भगवान भरोसे चल रहा है।यह बहुत गलत बात है शासन प्रशासन से हम आग्रह करते हैं की हर थाना क्षेत्र में कम से कम एक एक दमकल की आवश्यकता है।ताकि जरूरत पड़ने पर 10 मिनट में हाजिर हो जाए। रघुपति यादव ने बताया कि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द मुआवजा जिला प्रशासन दे। और बेहतर इलाज के लिए सहयोग किया जाए और आग से जलकर मरी हुई गायों और उसके बछड़े का मुआवजा उसके मालिक को सौंपा जाए ताकि अपना जीवन यापन ठीक से कर पाए। और जले हुए घरों को इंदिरा आवास के तहत पक्का मकान बनवाया जाए।