RK TV News
खबरें
Breaking Newsराजनीति

आरा में गरीबों को उजाड़ने जाने के खिलाफ शहरी गरीब मोर्चा ने जिलाधिकारी के समक्ष किया प्रदर्शन!

गरीबों को उजाड़ने से पहले बसाने की गारंटी हो-सुदामा प्रसाद!

RKTV NEWS/अनिल सिंह,10अप्रैल।शहरी गरीबों को अतिक्रमण के नाम पर हटाए जाने के खिलाफ आज आरा शहरी गरीब मोर्चा ने भोजपुर जिलाधिकारी के समक्ष किया प्रदर्शन! प्रदर्शन बस स्टैंड से निकलकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए भोजपुर जिलाधिकारी के समक्ष पहुंचा!इस दौरान गरीबों को अतिक्रमण के नाम पर हटाना बंद करो,सभी गरीबों को आवास की गारंटी करो, गरीबों को उजाड़ने से पहले वैकल्पिक व्यवस्था की गारंटी करो आदि के नारे प्रदर्शनकर्मी लगा रहे थे! प्रदर्शनकारियों के नेताओं ने कहा की मार्टिन रेलवे की जमीन जिसे माफियाओं के सांठगांठ से वहां बसे गरीबों को उजाड़ा जा रहा है,धरहरा,बहिरो,श्रीटोला में नहर के बांध पर बसे लोगों को लगातार नोटिस दिया जा रहा है!जबकि सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि गरीबों को उजाड़ने से पहले बसाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था होनी चाहिए!लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है और खुलेआम इस आदेश का उल्लंघन कर गरीबों पर अत्याचार किया जा रहा है।प्रदर्शन में सभा को संबोधित करते हुए भाकपा-माले राज्य कमेटी सदस्य व तरारी विधायक सुदामा प्रसाद ने कहा कि आरा शहर के गरीब लोग पचास वर्षों से जमीन पर बसकर अपना जीविकापार्जन करते हैं लेकिन आज इन गरीबों को सरकार आवास तो नहीं मुहैया करा रही उल्टे उन्हें उजाड़ने के लिए सरकार नोटिस जारी किया है जो सरासर ग़लत है!इस तरह के गरीब विरोधी फरमानों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा! उन्होंने कहा की जिला‌ प्रशासन अविलंब गरीबों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर उन्हें आवास की गारंटी दे। अन्यथा इनके लिए बड़ा आंदोलन खड़ा किया जायेगा !प्रदर्शन के बाद पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भोजपुर जिलाधिकारी से मिला! प्रदर्शन को सम्बोधित करने वालों में नगर सचिव दिलराज प्रीतम,जिला कमेटी सदस्य गोपाल प्रसाद,जिला कमेटी सदस्य अभय कुशवाहा,नगर कमेटी सदस्य सुरेश पासवान,नगर कमेटी सदस्य,रौशन कुशवाहा,नगर कमेटी सदस्य,रामाशंकर प्रसाद,कलावती गुप्ता,दीपक कुमार,धनंजय कुमार सिंह,गुड़िया देवी, गायत्री देवी,सोनेलाल सिंह आदि सैकड़ों लोग शामिल थे!

Related posts

एआईएनएससी 2023 : आईएनएस शिवाजी, लोनावाला में अखिल भारतीय नौ सैनिक शिविर में एनसीसी के नौसेना विंग कैडेटों ने उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया।

rktvnews

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर “मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना” का शुभारंभ किया।

rktvnews

संकटग्रस्त प्रजातियों के संरक्षण के लिए प्रयास।

rktvnews

आपातकाल : घोषित और अघोषित के बीच।

rktvnews

पिथौरागढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड को लगभग 4 हज़ार 200 करोड़ रुपये की दी सौगात।

rktvnews

डॉ. सुभाष सरकार ने काशी तमिल संगमम II का दौरा किया।

rktvnews

Leave a Comment