आरा/भोजपुर (डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा) 07अप्रैल।जिला फुटबॉल संघ भोजपुर के सचिव श्री रविंद्र कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सभी टीम क्लब के सचिव को विनम्रता पूर्वक सूचित किया जाता है कि जो खिलाड़ी क्लब स्थानांतरण करना चाहते हैं वे दिनांक 15 अप्रैल 16 अप्रैल एवं 17 अप्रैल 2023 को वीर कुंवर सिंह स्टेडियम आरा में समय संध्या 4:00 से 5:00 बजे तक कर सकते हैं । इसी अवधि मे क्लब पंजीकरण हेतु from C और फॉर्म D मिलेगा। जो नया टीम का पंजीकरण कराना चाहते हैं वह भी फार्म प्राप्त कर सकते हैं कम से कम 18 एवं अधिकतम 30 खिलाड़ियों का पंजीकरण होगा इसके साथ दो फोटो एवं दो आधार कार्ड का फोटोस्टेट पंजीकरण शुल्क 1500 रुपैया लगेगा विशेष जानकारी हेतु संपर्क कर सकते हैं श्री रविंद्र कुमार सचिव डीएफए भोजपुर एवं डॉक्टर रंजन कुमार सिंह कार्यालय सचिव DFA BHOJPUR मोबाइल नंबर 9955209110 अंतिम तिथि फार्म जमा करने की 15 मई 2023 हैं।
![](https://newsreach-publisher.s3.ap-south-1.amazonaws.com/rktvnews.com/2023/04/Screenshot_20230407-1555572.png)