RK TV News
खबरें
Breaking Newsधार्मिक

गुड फ्राइडे पर द होली सेवियर चर्च आरा में प्रार्थना सभा आयोजित।

RKTV NEWS/अनिल सिंह,07अप्रैल। ईसाई समुदाय के पावन पर्व गुड फ्राइडे( पवित्र शुक्रवार)प्रभु यीशु मसीह के बलिदान दिवस के पावन प्रार्थना पर्व पर द होली सेवियर चर्च आरा में विशेष प्रार्थना आराधना मारानाथा प्रेयर हाउस के बैनर तले किया गया गुड फ्राईडे प्रार्थना की शुरुआत मसीही महिलाओं ने मोमबत्ती जलाकर किया। बाइबल पाठ यशायाह 53:1-6 पादरी अनिल जीवित ने पढ़ा, सामूहिक भजन “तेरा लहू बड़ा कीमती है प्रभु तेरे इस लहु से सब पाते हैं उधार( मुक्ति)कुस स ही तेरा निशान आगे बढ़े जवान पीछे ना हट ना कभी, तेरे लिए मैं सदा अपने पापों से रहु जुदा अपने तन मन से सर्वदा तेरी सेवा करूं मैं सदा,यीशु ने अपना खुन बहा कर मुझे बचा लिया, गीतों को गाकर प्रभु यीशु मसीह की आराधना प्रार्थना किया गया कुस की सात वाणी का बाइबल पाठ सुषमा, सुनीता, जोशना, अनमोल, वीर बहादुर, शिवानी, रीना ने पढ़ा विशेष गीत शुभम, आरती, निर्मला , आरपी किरण ने प्रस्तुत किया और यीशु मसीह के क्रूस की चर्चा किया ।गुड फ्राइडे के पावन पर्व पर पादरी अनिल जीउत ने अपने संदेश में बताया कि प्रभु येशु हमारे पापों का दाम चुकाया उसने हमारे अंधेरा को मिटाया, परमेश्वर के साथ मेल मिलाप कराया, शांत मन दिया और अब आगे बढ़ सकने के लिए कोई पर्दा नहीं, हम आमने-सामने परमेश्वर से बात कर सकते हैं आज के दिन जब यह यीशु मसीह को क्रूस पर चढ़ाया गया तो उन्होंने मृत्यु से पहले अंतिम सात वचनों को बोला।1, हे पिता इन्हें क्षमा कर क्योंकि यह नहीं जानते कि क्या कर रहे हैं।,2 डाकू से कहा “आज तू मेरे साथ स्वर्ग लोक में होगा ।,3 महिला से कहा “देखिए तेरा पुत्र है और चेले से कहा यह तेरी माता है”4, बड़े शब्द से पुकार के यीशु ने कहा “एली एली लाबासबतनी अर्थात हे मेरे परमेश्वर ,हे मेरे परमेश्वर तूने मुझे क्यों छोड़ दिया ।,5मैं प्यासा हूं ।6,पूरा हुआ
। अंत में,7″ पिता मै अपनी आत्मा तेरे हाथ में सोचता हूं। क्रूस एक प्रार्थना, एक आश्वासन, एक जिम्मेवारी, एक पाप का अलगाव, एक प्यास, एक पवित्र योजना और एक समर्पण का संदेश है। हमें आपस में प्रेम, विश्वास ,त्याग,झमा , मेल मिलाप का संदेश बांटना है। विशेष यीशु का संदेश हमें क्षमा करने के लिए सिखाता है ।मारने से ज्यादा ताकत झमा मे होता है इस अवसर पर कुस के दुख को याद करते हुए प्रभु भोज की विधि संपन्न हुआ ।अंत में सब ने खुशी खुशी मनाओ बोलो बोलो मसीहा की जय जय जय गीतों को गाकर आशीर्वाद वचन के साथ गुड फ्राइडे प्रार्थना को समाप्त किया ।इस पवित्र प्रार्थना में गीता ,किरन ,आरती, सुषमा रीना, अनमोल, सोनू, शुभम, मंजू, सपना ,समीर, पुजा,सुदेशवर,शान्ति, सुनीता, जितेन्द्र, अमित मुकेश, जोतसना आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे

Related posts

एटीसीओ पदों पर बहाली में कोई बैकलॉग नहीं।

rktvnews

भोजपुर:दर्द से कराह रही बुजुर्ग महिला को अस्पताल में भर्ती कराया।

rktvnews

बागपत:व्यय प्रेक्षक नितिन शिवराज के पाटिल बागपत पहुंचे।

rktvnews

भोपाल:फेटी लीवर रोग के प्रबंधन पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित।

rktvnews

उज्जैन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज सिंह ने मतदताओं से मतदान हेतु की अपील।

rktvnews

19 सितंबर 23 दैनिक पञ्चांग- ज्योतिषाचार्य संतोष पाठक

rktvnews

Leave a Comment