RKTV NEWS/आरा ( भोजपुर)01 दिसंबर।आज आरा के रमना मैदान मे आरा नगर निगम के सफाई मजदूरों और स्थाई कर्मचारियों की एक संयुक्त बैठक सम्पन्न हुयी.बैठक की शुरुआत मजदूर आंदोलन के दिवंगत नेता का.गोपाल प्रसाद के श्रद्धांजलि से हुई. इस बैठक मे सभी निगम कर्मियों के वेतन विसंगती पर गहन विचार विमर्श किया गया तथा एक बड़े आंदोलन की रुप – रेखा तैयार की गयी. इस बैठक की अध्यक्षता सरुन राम ने की तथा संचालन अमर नाथ प्रसाद ने की.
आरा नगर निगम के सभी मजदूरों को संबोधित करते हूए भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य व इंसाफ मंच के राज्य सचिव क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि सफाई मजदूरों के साथ निगम प्रशासन मनमानी करता है त्योहार के दिनों मे छुट्टी की अवधि मे काम लेता है पर मजदूरों को उस अवधि की मजदूरी हड़प जाता है वही 31 दिनों के महिने मे 4 रविवार पड़ने पर एक अतिरिक्त दिन की मजदूरी नगर आयुक्त डकार जाते है.
भाकपा माले नेता क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि अकुशल मजदूरों की सरकार ने 783 ₹ प्रति दिन मजदूरी तय की है पर आरा नगर आयुक्त 450 ₹ प्रति दिन मजदूरी दे रहे है इससे साफ पता चलता है कि मजदूरों की बड़े पैमाने पर हकमारी हो रही है.
भाकपा माले नेता क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि स्थाई कर्मचारियों को आरा नगर निगम के आयुक्त 7 वां वेतन मान आयोग की सिफारिश का लाभ विभागिय पत्र के बाद भी नहीं दे रहे है वहीं अपना वेतन 7 वें वेतन मान के आयोग की सिफारिश के तहत उठा रहे है ,यह निन्दनिय है.
माले नेता ने जोर देकर कहा कि हर किमत पर मजदूरों की हक मारी के खिलाफ आवाज बुलंद होगा. तथा 8 दिसंबर 2024 को एक विशाल सभा का आयोजन किया जाएगा.तथा छठ पुजा मे निगम प्रशासन के घोषित डेंजर जोन मे काम कर रहे मजदूर की मौत का जिम्मेदार निगम प्रशासन उचित मुआवजा दे तथा उक्त इलाके मे काम करा रहे जमादार पर FIR करते हुए उसे गिरफ्तार किया जाय.
आज की बैठक मे शामिल प्रमुख लोगों मे क्यामुद्दीन अंसारी, सरुन राम ,अमर नाथ प्रसाद, अशोक सिंह, कल्लू यादव, सहित सैकड़ों मजदूर थे।