आरा/भोजपुर ( डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा)29 नवंबर।भारतीय जनता पार्टी संगठन महापर्व अभियान के तहत संदेश विधानसभा के गजराजगंज मंडल अंतर्गत तिरोजपुर बुथ नं-18 पर कमेटी गठन हेतु गुरूवार को बैठक आयोजित की गई। जिसमें मंडल सहयोगी अशोक कुमार शर्मा के नेतृत्व ,मंडल अध्यक्ष विरेन्द्र कुमार की उपस्थिति में बैठक कर बुथ कमेटी का गठन किया गया। उपस्थित सदस्यों द्वारा बनाई गई कमेटी में बुथ अध्यक्ष पद पर अरूण कुमार श्रीवास्तव, वाट्सएप ग्रुप के लिए प्रकाश श्रीवास्तव, प्रधानमंत्री के मन की बात के लिए शक्ति कुमार के साथ साथ बसंती देवी, सविता देवी, संगीता श्रीवास्तव,भोला साह, निरंजन पासवान, राधारमण लाल, अजीत कुमार सिन्हा, हरिनारायण श्रीवास्तव आदि का चयन किया गया। यह कार्यक्रम लगातार चल रहा है और प्रत्येक बूथ कमेटियों का गठन करना है ताकि अधिक से अधिक मतदान किया जा सके और प्रतिशत बढ़ाया जा सके।