RK TV News
खबरें
Breaking Newsशिक्षा

भोजपुर के श्री हरखेन कुमार जैन ज्ञानस्थली उच्च विद्यालय में मैट्रिक परिणामों को ले हर्ष का माहौल।

शिक्षकों का परिश्रम और विद्यार्थियों का लगन सराहनीय:प्राचार्य डा आदित्य तिवारी।

आरा/भोजपुर (डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा)01अप्रैल आज हरखेन कुमार जैन ज्ञानस्थली उच्च विद्यालय महादेवा में दशम बोर्ड का परीक्षाफल को लेकर उत्सुक विद्यार्थी विद्यालय में पहुंच गए। हर्ष के माहौल में विद्यार्थियों में काफी खुशी देखी गई। वहीं प्राचार्य डॉ आदित्य तिवारी ने विद्यार्थियों मे मिठाई बांटी।डा तिवारी ने बताया कि इस वर्ष एक100 विद्यार्थी बोर्ड की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे जिसमें से 97 विद्यार्थियों ने 85% से ऊपर अंक लाकर अपनी काबिलियत को दिखाया जबकि 3 विद्यार्थी कम अंक से द्वितीय श्रेणी ही लाये। शत प्रतिशत परिणाम से स्कूल प्रशासन, शिक्षक ,शिक्षिकाओं तथा विद्यार्थियों में खुशी का माहौल था। प्राचार्य ने बताया कि यह सब विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं का परिश्रम और विद्यार्थियों का लग्न का ही परिणाम है जिससे शत-प्रतिशत परिणाम आए और अच्छे अंक लाकर छात्र-छात्राओं ने विद्यालय सहित माता-पिता का भी नाम रोशन किया। वही उप प्राचार्य संजय कुमार ने बताया कि विद्यालय केवल पढ़ाई उनका चरित्र और भविष्य निर्माण के लिए आवश्यक मार्गदर्शन करते रहता है। शत-प्रतिशत परिणाम, वह भी अच्छे अंक में विद्यालय की शिक्षा के प्रति सक्रियता प्रदर्शित करता है। अच्छे परिणाम लाने के लिए सभी विद्यार्थियों को हृदय से बधाई ।आप जहां भी जाएं विद्यालय और मिट्टी का सम्मान बढ़ाएं यह हमारी शुभकामना है।शिक्षकों में संध्या सिन्हा, सुंदरमणी कुमारी, बंशीधर मिश्रा, प्रतिभा कुमारी, राजू कुमार, सतीश कुमार मिश्रा, वही
छात्र-छात्राओं में साक्षी कुमारी, आदित्य राज, अभिजीत राज, अभिषेक कुमार गुप्ता, प्रियांशु कुमार ,खुशी कुमारी ,लक्ष्मी केसरी ,अंजली कुमारी ,आरती कुमारी, राहुल कुमार ,शुभम कुमार उपस्थित थे।

Related posts

उज्जैन:कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति की बैठक सम्पन्न।

rktvnews

मुजफ्फरपुर: टॉप टेन अपराधियों में शुमार 3 लाख रुपए का ईनामी राकेश कुमार उर्फ चुन्नू कुमार उर्फ चुन्नू ठाकुर किया गया गिरफ्तार।

rktvnews

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने पूरे एनसीआर में जीआरएपी के चरण-III को तत्काल प्रभाव से रद्द किया।

rktvnews

मध्यप्रदेश:16 दिन में एनफोर्समेंट एजेंसियों ने की 133 करोड़ 88 लाख रुपये से अधिक की कार्रवाई

rktvnews

बिहार:छात्र हित में जेल जाना पड़े तो जाउंगा लेकिन बीपीएससी से माफी नहीं मांगूंगा : गुरू रहमान

rktvnews

बक्सर:जिला पंचायत संसाधन केन्द्र (डीपीआरसी) भवन बक्सर के निर्माण हेतु किया गया भूमि पूजन।

rktvnews

Leave a Comment