RK TV News
खबरें
Breaking Newsराजनीति

भोजपुर में लोकतंत्र बचाओ जन अभियान के तहत माले ने विभिन्न जगहों पर जनसंवाद आयोजित किया।

आरा में जमीन का बंद खाता होने से नहीं मिल रहा है आवास एवं शौचालय का लाभ-माले!
*गोला मुहल्ला में भवन विहिन स्कूल में होती है पढ़ाई-माले!
*वृद्धावस्था पेंशन 3 हजार रुपए की जाए-माले!
*नल-जल योजना के नाम पर हो रही है लूट-माले!
*लोकतंत्र बचाओ-जनसंवाद अभियान जारी!

RKTV NEWS/अनिल सिंह,03 अप्रैल ।23 मार्च से 22 अप्रैल तक भाकपा-माले की ओर से हो रहे लोकतंत्र बचाओ-जन अभियान के तहत जवाहर टोला,एमपी बाग,गोला मुहल्ला में 2 अप्रैल को जनसंवाद के तहत लोगों की समस्याओं को सुना गया!इस दौरान लोगों से सीधा संवाद करते हुए उनकी समस्याओं को सुनते हुए देश के वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर बातें की जा रही है!लोगों ने बंद खाता को चालू करने,वृद्धावस्था पेंशन को बढ़ाने,राशन कार्ड में गरीबों का नाम जुड़ने गरीबों को आवास देने,अतिक्रमण के नाम पर उजाड़ने से पहले वैकल्पिक व्यवस्था करने,नल-जल योजना के तहत लोगों को पानी देने आदि कई सवाल उठाया!गोला मुहल्ला में एक ऐसा स्कूल है जहां भुनेश्वरी मध्य विद्यालय उर्फ महाजनी स्कूल जिसमें भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री जगजीवन राम,भारत सरकार के पूर्व रेल मंत्री रामसुभग सिंह,भारत के मुख्य न्यायाधीश बीपी सिंह सहित बहुत सारे लोग इस स्कूल में पढ़े हैं!स्कूल मून लाल जैन ट्रस्ट का जमीन पर किराए पर है,इस मीडिल क्लास स्कूल में शिक्षक है,स्कूल के नाम पर केवल एक जर्रर कमरा है जिसमें केवल शिक्षक आफिसियल काम करते हैं और अपना हाजिरी बनाकर चलें जाते हैं!स्कूल के भवन के अभाव में छात्रों की पढ़ाई नहीं होती है!छात्र आते हैं और चले जाते हैं!जिला शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन इस स्कूल के बारे कोई सुध नहीं ले रहा है!छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है!
जनसंवाद को सम्बोधित करते हुए भाकपा-माले नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा देश में साम्प्रदायिक तनाव पैदा कर अपनी सत्ता बनाए रखना चाहती है!धर्म के नाम हमें नफरत का जहर पिलाया जा रहा है!मोदी की सरकार में बेतहाशा मंहगाई,बेरोजगारी बढ़ रही है लोगों के सामने भोजन का संकट है हमारे देश के तमाम सरकारी खाजानों को अडानी-अंबानी के हाथों सौंपा जा रहा है और इसके खिलाफ जनता की उठ रही आवाज को मोदी सरकार द्वारा कुचला जा रहा है!हमारे संविधान में दिए हुए आजादी व अधिकारों को छीना जा रहा है!आज हमारे देश का लोकतंत्र व संविधान खतरे में है!इस खतरे के खिलाफ जनता की व्यापक एकता के बल इस फासीवादी निजाम के खिलाफ प्रतिरोध तेज किया जाएगा!इसके साथ ही इन सवालों पर लड़ने के साथ-साथ 14 अप्रैल 023 को बाबा साहब अंबेडकर की जयंती पर पूर्वी गुमटी आरा से निकलने वाले लोकतंत्र बचाओ संविधान बचाओ मार्च में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का संकल्प लिया गया!इस लोकतंत्र बचाओ -जनसंवाद अभियान कार्यक्रम में भाकपा-माले नगर सचिव दिलराज प्रीतम,राज्य कमेटी सदस्य क्यामुद्दीन अंसारी,जिला कमेटी सदस्य अमित कुमार बंटी,जिला कमेटी सदस्य गोपाल प्रसाद,नगर कमेटी सदस्य राजेंद्र यादव,नगर कमेटी सदस्य रौशन कुशवाहा,नगर कमेटी सदस्य सत्यदेव कुमार,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि लल्लू कुमार,शिवराज कुमार,उमेश कुमार राम,अशोक कुमार राम,रामनरेश राम,संजय पाल,बीरबल कुमार,बंटी गुप्ता,राहुल नटराज,गोलू गुप्ता,सुनील नटराज,अंकित नटराज,ललन राम,विनोद राम,नारायण राम,प्रेम राम,सत्येंद्र राम,जालंधर राम,मो०पिंकू,मो० उस्मान गनी,आस मोहम्मद,कुंदन कुमार,बुकुल कुमार,मुन्ना राम रमेश राम सहित कई लोग शामिल थे!

Related posts

केंद्रीय रसायन और उर्वरक एवं स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री, डॉ. मनसुख मांडविया ने राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के कृषि मंत्रियों के साथ किसानों के लिए विशेष पैकेज की घोषणा पर वर्चुअली बातचीत की।

rktvnews

भोजपुर: जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल एवं निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज परिसर का किया निरीक्षण।

rktvnews

केंद्र सरकार ने 31 वस्त्र उत्पादों के लिए 2 गुणवत्ता नियंत्रण आदेश प्रारंभ करने की घोषणा की।

rktvnews

दरभंगा:बेनीपुर प्रखण्ड के बी.पी.आई.यू कार्यालय में एलुमनाई मीट का किया गया आयोजन।

rktvnews

अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा आरा का वीर कुंवर सिंह पार्क।

rktvnews

किसान क्रेडिट कार्ड हमारे परिश्रमी किसानों का जीवन आसान बना रहा है: प्रधानमंत्री।

rktvnews

Leave a Comment