RKTV NEWS/आरा ( भोजपुर)22 नवंबर।राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा संचालित व बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के नेतृत्त्व मे जिला स्वास्थ्य समिति भोजपुर के तत्वावधान में बड़हरा स्वास्थ्य केन्द्र के उप स्वास्थ्य केन्द्र सह हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर बखोरापुर के तत्वावधान में पैगा प्राथमिक-मध्य व उच्च विद्यालय के प्रांगण मे छात्र-छात्राओ, शिक्षक-शिक्षिकाओ को योग प्रशिक्षक सूरज प्रकाश के पहल पर योग प्रशिक्षक स्वामी विक्रमादित्य योग प्रशिक्षक सह प्रचारक कृष्ण नायक को लेकर पैगा विद्यालय पहुंचे।कृष्ण नायक ने योग का इतिहास एंव विकास बताया और
कहा कि योग अलग-अलग सम्प्रदायों,परंपराओं,दर्शनों,धर्मो एंव गुरु-शिष्य परंपराओं के चलते भिन्न-भिन्न पारंपरिक पाठशालाओं का मार्ग प्रशस्त हुआ है।
विदित हो की कृष्ण नायक कर्नाटक से होकर देश विदेश पदयात्रा कर विगत दो वर्ष पूर्व से योग व पर्यावरण को लेकर कार्य कर रहे है।नेपाल व भूटान से आरा के धरती पर पैगा में आकर सूर्य नमस्कार के साथ अन्यान्य यौगिक क्रियाओ का प्रशिक्षण देकर सम्मानित हुए।
वही बखोरापुर,सरैया व कर्जा हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर योग प्रशिक्षक स्वामी विक्रमादित्य ने अपने नेतृत्व में स्वास्थ्य और कल्याण के लिए योगाभ्यास का कार्यक्रम तैयार कराया।
previous post