45 झांकियां, सैकड़ों पगड़ी और ध्वज धारी शोभा यात्रा के मुख्य आकर्षण होंगे।
आरा/भोजपुर (डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा) 29 मार्च। रामनवमी शोभायात्रा महोत्सव के केंद्रीय समिति के सदस्यों की बैठक अध्यक्ष सह पूज्य परम पूज्य संत श्री नाथ जी महाराज के सानिध्य में हुआ।इस अवसर पर मैना सुंदर धर्मशाला में विशेष रुप से सभी कार्यक्रम प्रमुख और समिति के लोगों को पगड़ी साफा का वितरण महासचिव शंभू चौरसिया के नेतृत्व में किया गया। प्रभारी लोगों से जानकारी ली गई । ऐतिहासिक शोभायात्रा महोत्सव को अभूतपूर्व बनाने के लिए युवा लगातार कार्य में लगे हुए है। उन्होंने बताया कि झंडा लेकर चलने वाले लगभग एक सौ युवा पगड़ी धारी होंगे उसके बाद केंद्रीय समिति के सदस्य भी पगड़ी धारण किए हुए जोश में सम्मिलित होंगे लगभग 45 झांकी जो प्रभु श्री राम और उनके वीर गाथाओं पर आधारित निकाली जाएगी जो दर्शनीय होगी। संत परम संत श्री शिव नाथ जी महाराज ने युवाओं को शुभकामना देते हुए कहा कि अभी प्रभु श्री राम का जय घोष कर रहे हैं,इनका नाम जन जन तक पहुंचा रहे। आगे चलकर यही प्रभु श्री राम की प्रेरणा से रामराज की भी स्थापना करेंगे।
दैहिक दैविक भौतिक तापा
राम राज कहहू नहीं व्यापा।
श्री मनोकामना रथ जिस पर प्रभु श्रीराम नगर का भ्रमण करेंगे उसको विशेष रूप से फूलों से सजाया जा रहा है। जिसके लिए सभी प्रभु श्रीराम और हनुमान शिव लगे हुए हैं।
इस मौके पर गोकुल सिंह ,वीरेंद्र सिंह, विभु सिंह, विभु जैन, छोटू सिंह, राजेंद्र सिंह, उदय आनंद,डा जीतेंद्र शुक्ला ,डा दिनेश, अनिल जी, हिमांशु केशरी, विक्की,अमर कश्यप, नंदलाल, निखिल, बहादुर, गोपाल आदि रहे।