आरा/भोजपुर ( डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा)23 जुलाई। सोमवार को उप विकास आयुक्त भोजपुर की अध्यक्षता में मनरेगा के कार्य योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई ।इस समीक्षा बैठक में जिले से मुख्य रूप से निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण भोजपुर ,शालिनी प्रज्ञा सहायक परियोजना अधिकारी ,डीआरडीए, कुमार राकेश रंजन कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा , कार्यपालक अभियंता संजय कुमार मनरेगा भोजपुर, एवं जिले के सभी प्रखंडों के मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा , कनीय अभियंता ,प्रखंड तकनीकी सहायक पंचायत रोजगार सेवक उपस्थित रहे । उप विकास आयुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी पंचायत में कम से कम 50 मानव दिवस का सृजन करना सुनिश्चित करें। पिछले 5 वर्षों की सभी ऑनगोइंग वृक्षारोपण में शतप्रतिशत एम आर निर्गत किया जाए। वित्तीय वर्ष 2024 25 में लिए नए पौधारोपण की योजनाओं का 40% ओंगोइंग अगले दो दिनों में करना सुनिश्चित करेंगे। प्रत्येक प्रखंडों में एक खेल का मैदान चयनित कर प्राक्कलन अगले चार दिनों में जिले को उपलब्ध कराए। जिले के प्रत्येक प्रखंडों में एक ग्रामीण है का स्थल चयनित कर दिनांक 26.7.2024 तक सूची जिले को उपलब्ध कराएंगे । उप विकास आयुक्त ने कहा कि सभी कार्यक्रम पदाधिकारी एवं कन्या अभियंता एरिया ऑफिसर को निरीक्षण माह के प्रथम सप्ताह में मासिक लक्ष्य के साथ प्रतिशत करना सुनिश्चित करेंगे । जिले के सभी विद्यालयों में मनरेगा के तहत पेड़ लगाने की योजना बनाकर अमल करने का कार्य करेंगे।