आरा/भोजपुर (डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा )03 नवंबर।आज तरारी विधानसभा उप चुनाव में एनडीए प्रत्याशी विशाल प्रशांत जी जीत के निमित तरारी विधानसभा जदयू के कार्यकर्ताओं की बैठक जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह की उपस्थिति और पीरो प्रखंड अध्यक्ष अक्षय लाल चौधरी की अध्यक्षता में जानकी पैलेस के सभागार में आयोजित की गई।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह में अपनी बात रखते हुए कहा की जदयू के साथी पूरी मजबूती से एनडीए प्रत्याशी विशाल प्रशांत की जीत सुनिश्चित करने में लगे। उन्होंने कहा कि एनडीए प्रत्याशी की जीत ऐतिहासिक होगी। उपस्थित जदयू के साथियों ने एक स्वर से एनडीए प्रत्याशी को जिताने के संकल्प लिया।कार्यक्रम में विधान पार्षद राधाचरण साह, तरारी विधानसभा प्रभारी श्रीमती अरुणा देवी, प्रदेश महासचिव मनोज उपाध्याय, सुरेंद्र रजवार, जिला प्रवक्ता शंभु सोनी, पुष्पा कुशवाहा, अजीत मेहता, अवधेश कुमार, अभिषेक मेहता, मुमताज वारसी ने भी अपनी बातों को रखा।कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेंद्र चंद्रवंशी, राम पुलिस पासवान,राजुरंजन रजक, बबन पटेल, अशोक राय, हरेश राय, जनेश्वर पाल, गिदिक सिंह कुशवाहा, हीरालाल चौधरी, तपेश्वर चौधरी, महेश कुमार, दीपक कुमार, रमेश कुशवाहा, मुकेश शर्मा, गोरख चौधरी, धनमोहन सिंह, हरेंद्र चौधरी, निर्मल कुमार पासवान, दामोदर कुशवाहा, श्रीनिवास साह सहित जदयू ने सैकड़ों साथी उपस्थित रहे।