शाहपुर/भोजपुर (राकेश मंगल सिन्हा)14 अक्टूबर।प्रखंड के सहजौली मध्य विद्यालय के रेलिंग के सहारे चढ़कर असामाजिक तत्वों ने शौचालय सहित विद्यालय के कई कीमती समान तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया है। इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक वृंदानंद प्रसाद ने शाहपुर थाने में लिखित सूचना दर्ज कराया है। आवेदन में लिखा गया है कि दशहरा को लेकर विद्यालय बंद था। सोमवार को विद्यालय खुला तो देखा गया कि असामाजिक तत्वों के द्वारा विद्यालय के रेलिंग के सहारे प्रवेश कर विद्यालय के शौचालय, रेलिंग सहित कई वस्तुओं को तोङफोङ कर लाखों की संपति नष्ट कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
previous post