शाहपुर/भोजपुर (राकेश मंगल सिन्हा) 14 अक्टूबर। भोजपुर जिला के शाहपुर नगर पंचायत के वार्ड संख्या चार में आग लगने से तीन दलित लोगों के झोपङीनुमा घर जल गये। आग के कारण घर में रखा बिछावन, खटिया, चौकी, अनाज सहित सारा सामान जलकर राख हो गया। अग्निकांड से पीड़ित परिवारों में अलगू राम, सुदामा देवी तथा प्रमोद राम शामिल हैं।
पीड़ित परिवार का कहना है कि रविवार की रात अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई जिससे घर में रखा सारा सामान सहित कई जरूरतमंद चीजें जलकर खाक हो गई। अगलगी की सूचना मिलते हीं वार्ड नंबर 4 के वार्ड पार्षद कामेश्वर कुमार राज ने पीड़ित परिवारों से मिलकर सांत्वना दी तथा उन्हें राहत एव सहायता मुहैया कराने के लिए शाहपुर के सीओ एवं नगर कार्यपालक पदाधिकारी से मांग की है।
next post