बिहार ने बदली है देश की दशा और दिशा- जिलाधिकारी भोजपुर।
आरा/भोजपुर (डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा)22 मार्च। वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में बिहार स्थापना दिवस जिला पदाधिकारी राजकुमार की अध्यक्षता में हर्षोल्लास संपन्न हुआ। इस मौके पर महापौर इंदु देवी एमएलसी राधाचरण साह, सुदामा प्रसाद, राघवेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि के साथ-साथ एसपी, डीडीसी, एडीएम, एसडीओ तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिला प्रशासन की ओर से सभी अतिथियों को अंग वस्त्र एवं पौधा देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम सामूहिक दीप प्रज्वलन एवं बिहार गीत से प्रारंभ हुआ।
स्वागत भाषण उप विकास आयुक्त विक्रम वीरकर ने बिहार दिवस की शुभकामना देते हुए काव्यमय पंक्तियों में प्राचीन एवं वर्तमान बिहार के गौरवशाली इतिहास को रखते हुए बताया कि इस धरती ने गांधी जी को महात्मा और गौतम को बुद्ध बनाया। उन्होंने बताया कि देश का भविष्य बिहार से गुजरेगा। जल जीवन हरियाली और महिलाओं का 33% आरक्षण इसी मिट्टी की देन हैं।
जिला पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री का आभार सहित जिला वासियों को बिहार दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि बिहार का बिहारीपन जग जाहिर है। विश्व की सर्वाधिक उच्च स्तरीय प्रतियोगिता में सर्वाधिक अंक बिहारियों का आता है, कठिन से कठिन परिस्थितियों में रहकर संघर्ष कर मिट्टी ने हमारा सम्मान बढ़ाया है, देश की दशा और दिशा बदली है, पंचायती राज, जल जीवन, हरियाली ,साइकिल ,पोशाक, योजनाएं हर जगह चर्चित और लागू हो रही है। इस मिट्टी के रामसेवक सिंह, जगजीवन राम सहकारिता के जनक आदि कई विभूतियों की चर्चा की। जिलाधिकारी ने कहा है कि इंजीनियरिंग कॉलेज, छात्रावास , सहित अन्य योजना- नहर, मेडिकल कॉलेज, रमना मैदान सौंदर्यीकरण आदि का कार्य चल रहा है।
वही इंदु देवी ने उपस्थित लोगों को बिहार दिवस की शुभकामना दी तथा कहा कि मुझे बिहार पर गर्व है। बिहारी लोगों ने अपनी क्षमता का एहसास देश से विदेश तक पहुंचाया है आज सर्वाधिक परीक्षाओं में सर्वाधिक परिणाम का परचम बिहारी ही लहराते हैं।
तरारी विधायक सुदामा प्रसाद ने कहां की केवल गुणगान से विकास नहीं होगा बल्कि इसके लिए सबको मिलजुल कर काम करना पड़ेगा। उन्होंने बालू से होने वाले आय को शिक्षा पर खर्च करने तथा जाम की समस्या को भी विस्तार से रखा।
बड़हरा विधायक और पूर्व मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा की 111 वर्षों में बिहार का विकास अपने अपने स्तर से सब लोग कर रहे हैं दिख भी रहा है। उन्होंने जिला पदाधिकारी के कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि मैं अपने 45 साल के राजनीतिक जीवन में ऐसा काम करने वाला जिला पदाधिकारी नहीं देखा हूं। इनकी सोच और कार्यक्षमता जिला के लिए फायदामंद है।भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी भोजपुर द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन अपने स्टाल के सामने अपने एसी बस में लगाया। लगभग 50 से ज्यादा छात्र छात्राओं के लिए निशुल्क ब्लड ग्रुपिंग का कार्यक्रम चला। हैंडव्हील और ब्रोशर के माध्यम से रक्तदान शिविर के लिए भी लोगों को जागरूक बनाने का कार्यक्रम चलता रहा। इस कार्यक्रम में चेयरमैन डॉक्टर विवेकानंद जादव वाइस चेयरमैन डॉ राजेश कुमार सचिव डॉ विभा कुमारी पूर्व सचिव डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा ,मेडिकल अफसर डॉक्टर बी पी सिंह, डॉक्टर के के सिंह, डॉ जितेंद्र शुक्ला ,अवधेश पांडे ,रामकुमार सिंह ,शमशाद प्रेम, लाल मोहन राय ,डी राजन, सिद्धार्थ सिंह पुलकित आदि लोग सक्रियता से कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे रहे। जिला पदाधिकारी राजकुमार द्वारा छात्र-छात्राओं को ब्लड ग्रुपिंग का प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया।संभावना आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने खानपान संबंधी स्टाल लगाकर अपने कला का प्रदर्शन किया ।उस स्थल पर भी अत्यधिक भीड़ देखी गई ।जिला पदाधिकारी ने स्टाल का भी निरीक्षण किया ।विद्यालय की ओर से उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।