गंगा और गोमती नदियों की स्वच्छता जो माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का सपना और लक्ष्य है को मजबूती प्रदान करती दिख रही है परिवर्तन संस्था की योजना- राकेश राठौड़ गुरु जी
RKTV NEWS/अनिल सिंह, 22 मार्च।लखनऊ के गोमती नदी पर अपने पूर्व आहूत कार्यक्रम के तहत परिवर्तन संस्था के तत्वाधान में यस वर्ल्ड कम्युनिटी द्वारा आज अपने तीन चरणों के कार्यक्रम के तहत गोमती नदी की सफाई,वृहद वृक्षारोपण तथा सांय काल में गोमती तट पर भव्य महा आरती का आयोजन किया गया।महा आरती में उत्तर प्रदेश के नगर विकास राजमंत्री राकेश राठौड़ गुरुजी ने शिरकत कर कहा की गोमती नदी पर आज परिवर्तन संस्था की ओर से जो आयोजन हुआ है वह मोदी जी का लक्ष्य और सपना है अगर संस्थाएं विशेष सहयोग करें तो मां गंगे और गोमती जल्द ही निर्मल हो जाएंगी उन्होंने कहा कि अपने लिए तो सभी करते हैं।
हमे अपने भविष्य के लिए प्रकृति प्रदत्त देनो को बचाना जरूरी है।वही परिवर्तन संस्था के सचिव ने कहा कि सेव जल फर्स्ट मिशन विश्व में एक अभियान है।आज जल दिवस पर परिवर्तन संस्था का यह प्रयास है। हम लोगों ने यहां गोमती नदी की सफाई और वृक्षारोपण आदि का काम किया है प्रकृति की सुरक्षा हमारा नैतिक कर्तव्य है जिससे हमारे आने वाली भावी पीढ़ी लाभान्वित होगी। इस अवसर पर डॉक्टर संजय सिंह (झारखंड )समेत बहुत सारे लोग उपस्थित रहे।