सरकार को सचेत करना जनता के प्रति हमारी जवाबदेही है ,बिहार में क्राईम कंट्रोल करने के लिये सरकार पर दवाब बनाये हुए है विधायक मनोज मंजिल।
पटना/बिहार(रवि शेखर प्रकाश)20मार्च।भाकपा माले के विधायक मनोज मंजिल ने डीजीपी आर एस भट्टी को हटाने की मांग किया है।इन्होनें अपने ही महागठबंधन सरकार पर सीधा हमला बोला है।माले विधायक ने कहा की सरकार की प्रशासनिक व्यवस्था ठीक नहीं है।कनहौली में हुए छात्र का अपहरण सरकार के कार्यो पर सवालिया निशान खड़ा करता है।ऐसे डीजीपी के रहते बिहार की कानून व्यवस्था नहीं सुधर सकती।बीजेपी के शासन काल में प्रशासन का जो रुख था वह आज भी है ।माले विधायक ने महागठबंधन के अंग होने के सवाल पर कहा की हां हमलोग सरकार में शामिल हो के अपनी जिम्मेवारी निभा रहे है।सरकार को सचेत कर रहे है ।जनता के प्रति जो जवाबदेही है हमलोगों की वो काम हमारी पार्टी कर रही है सरकार पर जनदवाब बनाये हुए है।इन्होनें कहा की हमलोग चाहते है की बिहार में अपहरण न हो ,महिलाओं का बलात्कर ना हो ,बैंक लूट ना हो ,अपराध कंट्रोल हो । एक सवाल के जवाब में उन्होंने बीजेपी पर टिप्पणी करते हुए कहा की बीजेपी वाले क्या बोलेगे वो तो खुद फर्जी वीडियों बनाके नफरत फैलाने का काम करते है। बीजेपी वाले खुद बोलते है की कब्र से महिलाओं का शव निकाल कर बलात्कार करो ।