आरा/भोजपुर (डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा)05 सितंबर।उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी विक्रम वीरकर का बुधवार को जिला परिषद भोजपुर के तरफ से भावभीनी विदाई समारोह का आयोजन विद्या भवन सभागार आरा में आयोजित किया गया।
समारोह की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष आशा देवी ने किया व संचालन उपाध्यक्ष लाल बिहारी सिंह ने किया।अध्यक्षीय संबोधन में जिला परिषद अध्यक्ष आशा देवी ने कहा कि मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में विक्रम वीरकर का जिला परिषद के योजनाओं को जनहित में पटरी पर लाना अविस्मरणीय योगदान रहा है ।वहीं उपाध्यक्ष लाल बिहारी सिंह ने कहा कि जनप्रतिनिधियों एवं कर्मचारियों से समन्वय बनाकर उप विकास संयुक्त विक्रम वीरकर का भोजपुर जिले के विकास के लिए लंबी लकीर खींची जिसकी यादें हमेशा रहेगी ।
विदाई समारोह के मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त विक्रम विरकर ने कहा कि आरा के लोगों से जुड़कर यहां कार्य करना मेरे जीवन के लिए अनोखा पल हैं , जहां भी अपने सेवाकाल में रहेंगे भोजपुर वासियों से जुड़कर रहेंगे । भोजपुरी की मिठास ने मुझे व्यक्तिगत रूप से आरावासी के रूप में बनाकर रख लिया है उन्होंने आरा की प्रसिद्ध लोकोक्ति को भोजपुरी में कहा “आरा जिला घर बा तक कवना बात के डर बा ” का उदाहरण देते हुए कहा कि जहां भी सेवा करने का मौका मिलेगा मैं अपना परिचय अब आरावासी होने के रूप में दूंगा ।
वहीं जिला पार्षद भीम यादव ने कहा कि उप विकास आयुक्त विक्रम विरकर से मिलते ही ऊर्जा का संचार होता है उन्होंने जिला परिषद के संपत्तियों को सुरक्षा के लिए जनप्रतिनिधियों से नीतिगत निर्णय लेते हुए ऐतिहासिक कार्य किये और जिला परिषद को आर्थिक रूप से संपन्न बनाने के लिए अमिट छाप छोड़ी जिसका जिला परिषद भोजपुर हमेशा याद करेगा।
विदाई समारोह में सभी सदस्यों ने नम आंखों से भावभीनी विदाई दी ।
विदाई समारोह में प्रखंड प्रमुख मुकेश यादव, जिप सदस्यों में डॉ जिप्सा आनंद, गंगाधर पांडे, रविंद्र रजक, फुलवंती देवी, पूजा सिंह भारद्वाज, आरती देवी, वंदना राजवंशी, बेबी देवी, धनंजय यादव, गिरीश नंदन राय, जितेंद्र यादव, सोनू रजक, सर्वजीत सिंह , कविता देवी, कृष्णा देवी, पूनम कुशवाहा, दूदून सिंह, हरीफन यादव, कृष्ण सिंह , विकास सिंह, अनिल चंद्रवंशी, लक्ष्मण सिंह, लालू यादव, शीला गुप्ता , देवेंद्र सिंह सहित जिला परिषद के कर्मी मौजूद थे।
previous post