RK TV News
खबरें
Breaking News

भोजपुर:चयनित शिक्षक विष्णुदेव सिंह,और डा राजेन्द्र प्रसाद को प्रभा सिन्हा शिक्षक सम्मान से नवाजा जाएगा।

आरा/भोजपुर (डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा)04 सितंबर।प्रतिभा खोज समिति कोईलवर प्रखंड भोजपुर बिहार के सौजन्य से नूतन विचार मंच आरा भोजपुर बिहार द्वारा गत वर्ष के भांती इस वर्ष भी शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रोफ्रेसर नंद जी दुबे के अध्यक्षता में आंनद मोहन सिन्हा , मानसरोवर कालनी अस्पताल रोड आरा के आवास पर एक बैठक की गयी ।बैठक में आनंद मोहन सिन्हा,डा प्रतिक,विजय नारायण, रेणु देवी,संजय कुमार, अभिजीत,डाo दिवाकर पांडेय , डाo दिनेश प्रसाद सिन्हा , प्रो विजय शंकर तिवारी , देवेन्द्र प्रसाद अधिवक्ता , उषा पांडेय , अमरदीप कुमार जय समाजसेवी आदि उपस्थित रहे lशिक्षक का चयन का निम्न बिंदुओं पर हुए जिसमें नियुक्ती के बाद की योग्यता ,स्कूल अवधि के बाद छात्र – छत्राओ के नैतिक विकास के लिए किये गये कार्य राष्ट्रहित में विचार / आलेख का प्रकाशन,इंसानियत के क्षेत्र में राष्ट्र को कितने इंसान दिये हैं या उनका अंदर चरित्र का निर्माण किये हैं।
जिसमें विष्णु देव सिंह सेवानिवृत शिक्षक जैन स्कूल आरा एवं डा राजेन्द्र प्रसाद प्रधानाध्यापक उत्क्रमित मध्य विद्यालय जोरवरपुर को क्रमश:एकावन हजार एवं पांच हजार एक सौ रूपये का चेक , प्रमाण पत्र एवं शॉल से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया l
इस अवसर पर सिनियर बच्चो के बीच ” राष्ट्र निर्माण में शिक्षको की भुमिका पर तीन मिनट का भाषण निर्धारित हैं जिसमें प्रत्येक स्कूल से दो चयनित छात्र – छात्रा सादर आमंत्रित हैं l
यह आयोजन हरखेन कुमार जैन ज्ञान स्थली महादेवा रोड आरा में दिन के ग्यारह बजे से प्रारम्भ होंगा l सर्वश्रेष्ठ प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को रु 500, 300 और 250 रुपए का नगद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा ।

Related posts

मध्यप्रदेश:मतदान के 48 घंटे पहले प्रिंट मीडिया में एमसीएमसी से पूर्व प्रमाणित विज्ञापन ही हो सकेंगे प्रकाशित।

rktvnews

गुरु जी हुये परीक्षा में फेल🤪 गवानी पड़ी नौकरी।

rktvnews

भोजपुर:बचरी कालेज में सहजानंद सरस्वती की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित।

rktvnews

भोजपुर :आरा नगर निगम प्रांगण मे भाकपा माले के संस्थापक महासचिव का श्रद्धांजलि सभा आयोजित।

rktvnews

14 अगस्त को निकलेगा तिरंगा यात्रा:भाजयुमो अध्यक्ष विभू जैन

rktvnews

आरा सहित जिले के विभिन्न जगहों पर भाकपा-माले ने मनाया कर्पूरी जन्मशताब्दी समारोह।

rktvnews

Leave a Comment