आदर्श शिक्षक
चरित्र जिसका हो दुग्ध सम
वचन जिसका हो गुड़ सम
वसन जिसका हो संन्यासी सम
वही होता आदर्श शिक्षक।
बच्चों से जो करता प्यार
रखता इनसे जो सम भाव
करता साझा इनसे जो हर बात
करता इनका जो नित अध्ययन
मिटाता इनकी जो कठिनाई हर
करता नहीं जो इनका आर्थिक शोषण
वही होता आदर्श शिक्षक।
जिसके कर में दिखती पुस्तक
जो देता शिक्षा कर परिश्रम
जो रखता समय का ध्यान
जिसमें न रहता तनिक दर्प
जो करता नहीं सियासत कथन
वही होता आदर्श शिक्षक।
जो करता समाज चिंतन
जो करता राष्ट्र चिंतन
जो समझता जन जन की पीर
जो चलता सदा सत्य पथ धर
जो जीता सदा सादगी जीवन
वही होता आदर्श शिक्षक।
सच कहता हूँ
एक आदर्श शिक्षक पर ही
किसी राष्ट्र समाज का
निर्भर रहता विकास ।