RK TV News
खबरें
Breaking Newsधार्मिक

भोजपुर:विश्वशांति महायज्ञ के उपरांत यक्ष एवं यक्षिणी की दो दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन।

आरा/भोजपुर (डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा)01 सितंबर।आज महावीर टोला स्थित भगवान मुनिसुब्रतनाथ मंदिर में चल रहे दो दिवसीय यक्ष एवं यक्षिणी की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में अनुष्ठान के उपरांत विश्वशांति महायज्ञ करके महोत्सव का हुआ समापन। हस्तिनापुर से पधारे विधानाचार्य पं नरेश कुमार जैन शास्त्री के मंगल निर्देशन में बड़े ही भक्तिपूर्वक श्रद्धालुओं द्वारा पूजन, विधान, हवन के पश्चात महोत्सव का समापन हुआ। मीडिया प्रभारी निलेश कुमार जैन ने बताया कि महोत्सव में सौधर्म इंद्र-इंद्राणी रेशु-आकाश जैन, धन कुबेर आस्था-चंद्राभ जैन के साथ अनेकों पात्रों ने प्रातः समय में भव्य पंचामृत अभिषेक, वृहद शांतिधारा, नित्य पूजन के पश्चात याग मंडल विधान, प्रतिष्ठा मंत्रोच्चार, वेदी में नवीन प्रतिमा को स्थापना, श्रृंगार एवं गोद भराई के पश्चात विश्वशांति महायज्ञ किए। महोत्सव में सह प्रतिष्ठाचार्य पं गुलाब चंद जैन शास्त्री कार्यक्रम को विधिवत संपन्न कराए। जबलपुर से पधारे संगीतकार शुभमराज जैन एवं उनके टीम ने अनेकों भक्तिमय संगीत के माध्यम से उपस्थित श्रद्धालुओं को झूमने पर विवश किए। कार्यक्रम के समाप्ति पर साधर्मी वात्सल्य की व्यवस्था मंदिर परिसर में था जिसे सभी भक्तों ने प्रसाद स्वरूप ग्रहण किए। संध्याकालीन कार्यक्रम में महाआरती, भजन, प्रश्नमंच हुआ। आयोजन को सफल बनाने में श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर के अध्यक्ष कमलेश कुमार जैन, उपाध्यक्ष रीना जैन, सचिव डॉ आदित्य बिजय जैन, स० सचिव बिभु जैन, कोषाध्यक्ष धीरेंद्र चंद्र जैन, मंदिर संयोजक महेन्द्र किशोर जैन, सह संयोजक अमूल बंसल, सदस्य मिथिलेश कुमार जैन, ब्र० सुलोचना दीदी, अनिल जैन, मधुलिका जैन, राकेश प्रसाद जैन, मीनू जैन, ऋषभ चंद्र जैन, सुबीर चंद्र जैन, आदेश जैन, अनंत कुमार जैन, मनीष जैन, रत्ना जैन, सुशील जैन, रितु जैन, प्रतिभा जैन, सुधा जैन के साथ सैकड़ो की संख्या में भक्तगण की भूमिका अहम रही।

Related posts

मुख्यमंत्री डॉ. यादव का अयोध्या धाम से लौटने पर भोपाल विमान तल पर हुआ स्वागत।

rktvnews

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा से बात कर राज्य में बाढ़ के हालात का जायज़ा लिया।

rktvnews

06 जुलाई 23 दैनिक पञ्चांग- ज्योतिषाचार्य संतोष पाठक

rktvnews

बीमारी, जो माँ बनने के मार्ग में रुकावट पैदा करके बढ़ा सकती है गर्भपात का खतरा – डॉ चंचल शर्मा

rktvnews

भोजपुर:कृष्णा प्रसाद के असामयिक निधन पर जैन कॉलेज में शोक सभा।

rktvnews

डा शंकर दयाल सिंह और कवयित्री प्रो उषा रानी ‘दीन’ की जयंती पर साहित्य सम्मेलन में दोनों हिन्दी-सेवियों को दी गयी काव्यांजलि ।

rktvnews

Leave a Comment