आरा/भोजपुर (डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा) 01 सितंबर। शनिवार को वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के तमाम शिक्षक कर्मचारी संघ ने अपने-अपने महाविद्यालयों में सरकार के नये नये फरमान के विरुद्ध धरना प्रदर्शन किया।वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के प्रांगण में प्रक्षेत्रीय अध्यक्ष चितरंजन प्रसाद सिंह के नेतृत्व में विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन के समक्ष सैकड़ों कि संख्या में कर्मचारियों के साथ राज्य सरकार के तुगलकी फरमान एवं विश्वविद्यालय के दोरंगी नीति के खिलाफ धरना प्रदर्शन एवं जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा। जिसमें चितरंजन प्रसाद सिंह,अभिजीत कुमार,अभिमन्यु सिंह,पवन कुमार ,उदय शंकर ओझा,राजीव रंजन,राजीव कुमार,शेखर ,अखिलेश जी,जयेश रंजन,आफताब आलम,मधुसूदन ,नीरज कुमार आदि सैकड़ों की संख्या में कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया।