RK TV News
खबरें
Breaking News

चतरा:सांसद चतरा-सह-जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति के अध्यक्ष कालीचरण सिंह की अध्यक्षता में दिशा की बैठक की गई।

जिले में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की हुई समीक्षा।

दिये कई आवश्यक दिशा निर्देश।

RKTV NEWS/चतरा (झारखंड) 31 अगस्त।सांसद चतरा-सह-जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति के अध्यक्ष कालीचरण सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में दिशा की बैठक की गई।
पूर्व की बैठक में लिए गए निर्णयों का उन्होने विभागवार समीक्षा करते हुए कई महत्वपूर्ण आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य रूप से आपूर्ति विभाग, विद्युत प्रमण्डल चतरा, तकनीकी विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाएं, शिक्षा विभाग, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण/ शहरी, स्वास्थ्य विभाग, जिला सहकारिता विभाग, जिला समाज कल्याण, कल्याण, कृषि विभाग समेत जिले में विभागवार संचालित योजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा की गई एवं कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए।
बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमण्डल, चतरा अन्तर्गत विकास योजनाओं के समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता द्वारा जानकारी दी गई की ग्रामीण कार्य विभाग से तीन योजना संचालित है यथा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत पथ निर्माण :- इस योजना के अन्तर्गत वर्ष 2019-20 से अबतक इस विभाग के माध्यम से कुल 49 अदद्, लम्बाई 449.691कि.मी., 28991.436 लाख की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इसके विरूद्ध कुल 31 अदद पथों का निर्माण कार्य, जिसकी कुल लम्बाई 341.874 कि.मी. है, पूर्ण करा लिया गया है। जिसपर कुल 21318.843 लाख लागत आई हैं।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत पुल निर्माण

इसके तहत कुल 22 अदद् पुलों, जिसकी लम्बाई 4030.50 मी. एवं राशि 4854.168 लाख की स्वीकृति प्राप्त है। जिसमें कुल 09 अदद् पूलो का निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया गया है, जिसपर 2218.883 लाख लागत आई है।

मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना

इस योजना के अन्तर्गत वर्ष 2019-20 से अबतक इस विभाग के माध्यम से कुल 71 अदद्, लम्बाई 249.333 कि.मी., 16839.419 लाख की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इसके विरूद्ध कुल 22 अदद् पथों का निर्माण कार्य, कुल लम्बाई 106.811 कि.मी. है, पूर्ण करा लिया गया है। जिसपर कुल 5019.148 लाख लागत आई है। इसमें से वर्त्तमान में 32 अदद् पथों, लम्बाई 88.298 कि.मी., 8964.929 लाख ई-निविदा निस्तार / प्रक्रिया में हैं ।

मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना

इस योजना के अन्तर्गत वर्ष 2022-23 से अबतक इस विभाग के माध्यम से कुल 143 अदद्, लम्बाई 520.814 कि.मी., 25222.160 लाख की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इसके विरूद्ध कुल 08 अदद् पथों का निर्माण कार्य, कुल लम्बाई 54.00 कि.मी. पूर्ण करा लिया गया है। जिसपर कुल 3711.967 लाख लागत आई है। इसमें से वर्त्तमान में 76 अदद पथों, लम्बाई 252.284 कि.मी., 12202.108 लाख ई – निविदा निस्तार / प्रक्रिया में हैं ।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के समीक्षा के क्रम में बताया गया 82985 लक्ष्य के विरुद्ध 82185 लाभुकों का आवास स्वीकृत कर दिया गया है। जिसमे 82436 आवास पूर्ण कर लिया गया है वहीं 1549 आवास लंबित है। इस पर माननीय सांसद महोदय ने लंबित आवासों को भी पूर्ण कराने का निर्देश दिया। आगे नगर परिषद चतरा के समीक्षा दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री श्रमिक योजना इस योजना को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बिनीता कुमारी ने बताया कि 171 लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया है।प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी को लेकर सांसद ने कहा किसी प्रकार कि शिकायत ना आए इसका खास ख्याल रखा जाय और शत प्रतिशत पात्रता रखने वाले लोगों को इसका लाभ मिले।

समाजिक सुरक्षा

समाजिक सुरक्षा विभाग के समीक्षा के दौरान समजिक सुरक्षा पदाधिकारी को पेंशन का भुगतान एक सप्ताह के अंदर करने का निर्देश दिया गया।

शिक्षा विभाग की समीक्षा

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 प्रारम्भ होते हीं कक्षा 1 से 12 तक कुल 198361छात्र-छात्राओं को निर्धारित समय पर निःशुल्क पाठ्य पुस्तक उपलब्ध करा दी गई है।148861 छात्र-छात्राओं के लिए विद्यालय किट योजनाअंतर्गत शैक्षणिक सत्र में कक्षा 01 से 08 तक के विद्यार्थियों के लिए 1539 विद्यालय प्रबंधन समिति को 01,09,84,680.00(एक करोड़ नौ लाख चौरासी हजार छः सौ अस्सी रू०) राशि उपलब्ध करा दी गई है।इस शैक्षणिक सत्र में सभी 1570 विद्यालयों में प्रयास – सह – प्रोजेक्ट आईमेक्ट एनईपी कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं, विद्यालय में बेहतर वातावरण निर्माण, बच्चों की उपस्थिति तथा पठन-पाठन कार्य में गुणवत्त वृद्धि हुई है। प्रोजेक्ट रेल के तहत् सभी विद्यालयों में प्रत्येक सप्ताह परीक्षा आयोजित की जा रही है तथा परीक्षा फल विद्यालय के सूचना पट्ट पर प्रकाशित की जाती है जिससे हमारे जिले के छात्र-छात्राओं में पठन-पाठन में रूची एवं प्रतिस्पर्धा की वृद्धि हुई है इससे बच्चों के पढ़ाई में साकारात्मक परिवर्तन हो रहे हैं।
जिला में तीन मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय (सीबीएसई – अंग्रेजी मीडियम) की स्थापना की गई है। जिसमें 1271 छात्र – छात्राएं नामांकित है। इस शैक्षणिक सत्र में तीनों मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में कुल 705 सीटों के विरुद्ध 609 छात्रों का नामांकन लिया जा चुका है तथा शेष सीटों पर नामांकन जारी है। जिला के 14. आदर्श विद्यालयों को इस शैक्षणिक सत्र में मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय (सीबीएसई – अंग्रेजी मीडियम) स्वीकृति दी गई। चतरा जिला के सभी 154 पंचायतों में एक-एक उत्कृष्ट विद्यालय बनाने की योजना है। चतरा जिले के 14 विद्यालयों को पीएम श्री विद्यालय हेतु चयन किया गया है। चयनित विद्यालयों के सभी शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्य पूर्ण कर ली गई है। भारत सरकार के द्वारा विद्यालयों को निर्धारित राशि निर्गत हेतु राज्य कार्यालय से प्रक्रियाधीन है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत प्राथमिक कक्षाओं में अध्ययनरत छात्रों के लिए आधारभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता (एफएलएन) दक्षता प्रदान करने हेतु जिले के 2858 प्राथमिक शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया । विभिन्न योजनाओं के तहत् चतरा जिला के विभिन्न विद्यालयों में 154 स्मार्ट क्लास के माध्यम से शिक्षण कार्य संचालित किया जा रहा है एवं 124 विद्यालयों में आईसीटी लैब का संचालन किया जा रहा है। दिव्यांग बच्चों को विद्यालय से जोड़ने तथा गुणात्मक शिक्षा सुनिश्चित करने हेतु समग्र शिक्षा अभियान के तहत् सभी प्रखण्डों में रिसोर्स संसाधन केन्द्रों का सुदृढ़ीकरण किया गया है। जांच एवं उपकरण वितरण हेतु शिविर का आयोजन 22 अगस्त 2024 से राज्य कार्यालय द्वारा निर्धारित किया गया है।अनाथ / एकल अभिभावक वाले बच्चों के लिए संचालित नेताजी सुभाषचन्द्र बोस आवासीय विद्यालय में 160 सीट के विरूद्ध शत-प्रतिशत नामांकन किया गया है।जिला के सभी कस्तुरबा गाँधी बालिका विद्यालय / झारखण्ड आवासीय बालिका विद्यालय में दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्रों के अभिवंचित समुदाय / अल्पसंख्यक समुदाय के लगभग 5031 छात्राएं अध्ययनरत हैं जहाँ पूर्णतः आवासीय व्यवस्था के साथ शिक्षा प्रदान किया जाता है। चतरा जिला के 22 विद्यालयों में गणित एवं विज्ञान लैब संचालित है।जिले के 20 उच्च / उच्चतर विद्यालयों में व्यवसायिक शिक्षा अंतर्गत विभिन्न ट्रेड में छात्र-छात्राओं को व्यवसायिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 63वीं सुब्रतो अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता 2024 – 24 ( अंडर 17 बालक, अंडर 17 बालिका एवं अंडर 15 बालक) हमारे जिले के सरकारी विद्यालयों, प्रखण्डो एवं जिला स्तर पर सफलतापूर्वक आयोजित किये गये।जवाहर लाल हाँकी प्रतियोगिता जिला स्तर पर सफलतापूर्वक आयोजित किये गये।खेलो झारखण्ड जिला स्तरीय प्रतियोगिता दिनांक 21-30 अगस्त 2024 तक निर्धारित है। इको क्लब अंतर्गत सभी विद्यालयों में प्लानटेशन ड्राईव कार्यक्रम चलाये जा रहे है जिसमें अभी तक विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्रों द्वारा कुल 12561 पौधे लगाये गये हैं।जिला स्तरीय नेहरू हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया एवं चयनित टीम को राज्य स्तर पर भेजी जायेगी । जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट मद से जिले के सभी प्रखण्ड मुख्यालयों में प्रति प्रति प्रखण्ड 100 बच्चों को कम्प्युटर कोचिंग का संचालन किया जा रहा है। सिमरिया प्रखण्ड मुख्यालय में गरीब, मेधावी होनहार बच्चों के लिए UPSC/JPSC/BPSC कोचिंग की तैयारी की जा रही है।1570 विद्यालयों में तड़ित चालक लगाया जाना है। प्रथम चरण में 465 विद्यालयों में लगाया जा रहा है।अग्निशमन सभी 1570 सरकारी विद्यालयों में लगाने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है।

झारखण्ड स्टेट लाईवलीहुड प्रमोशन सोसाईटी

झारखण्ड स्टेट लाईवलीहुड प्रमोशन सोसाईटी के जिला समन्वयक अनिल डुगडुग ने बताया गरीबी एवं महिलाओं उन्मूलन के उत्थान व सशक्त करने के उद्देश्य से ग्रामीण विकास विभाग के जे० एस० एल० पी० एस०, चतरा द्वारा कुल 11,331 सखी मण्डलों का गठन किया गया है। जिसके तहत कुल 1 लाख 35 हजार 829 परिवारों को जोड़ा गया है। अब तक जिले में कुल 154 पंचायतो के 1409 गाँवों में सखी मण्डलों का निर्माण किया गया है तथा प्रत्येक ग्राम स्तर पर अब तक 902 ग्राम संगठन एवं संकुल / प्रखण्ड स्तर पर कुल 49 संकुल संगठन का निर्माण किया गया है जो महिलाओं को सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए कार्य कर रही है।इस वित्तिय वर्ष ( 2024-25) में कुल 495 सखी मण्डलों को बैंको द्वारा आजीविका को बढ़ाने हेतू कुल 15 करोड़ 03 लाख 60 हजार ऋण मुहैया करायी गयी हैं जो कृषि कार्य / अन्य कृषि क्षेत्र में निवेश किया गया है।राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत चतरा जिले में सखी मंडल के दीदीयों को आजीविका में वृद्धि हेतू कुल 1,36,410 महिला किसान को जोड़ा जा चुका है जिसमे कुल 72,838 किसानों को कृषि सम्बंधी गतिविधियों से जोड़ा गया है एवं 36,258 किसान पशुपालन में कार्य कर रही है। झारखण्ड स्टेट लाईवलीहुड प्रमोशन सोसाईटी अन्तर्गत दो प्रखंडों ईटखोरी एवं सिमरिया में कुल 1711 एकड़ जमीन में जैविक खेती किया जा रहा है, जिसमे कुल 2,697 किसान जुड़े है। मनरेगा एवं जे० एस० एल० पी० pएस० के संयुक्त अभिसरण के माध्यम से जिले में कुल 13 दीदी बगिया से 27,500 ईमारती पौधा आपूर्ति हेतु तैयार किया गया। पशुपालन के क्षेत्र में जिले में आजीविका पशु सखी के मदद से बकरियों एवं मुर्गियों का डीवोर्मिंग – 1,03,784 एवं बकरी का टीकाकरण (ET / PPR ) – 1,45,094 किया गया।दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना के अंतर्गत 352 युवक/युवतियों को प्रशिक्षण दिया गया जिनमे 150 युवक/युवतियों को रोजगार से जोड़ा गया।समाजिक सुरक्षा हेतू अब तक दीदीयों का निबंधन प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा – 1,13,218, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना – 1,02,840 में किया गया। इस वित्तिय वर्ष ( 2024-25) में प्रति सखी मण्डलों को 30 हजार ( चक्रिय निधि) की राशि उनके खाते में दी गई है जो कुल 41 सखी मण्डलों को रु०- 12 लाख 30 हजार दी गई है।इस वित्तिय वर्ष (2024-25) में प्रति सखी मण्डलों को 25 हजार एवं अधिक (सामुदायिक निवेश निधि) की राशि दी गई है जो कुल 551 सखी मण्डलों को रु०-02 करोड़ 13 लाख दी गई है।जिले अंतर्गत इस वित्तीय वर्ष प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योग पीएमएफएमई के तहत 309 दीदियों का सर्वे किया गया है।
बैठक में सांसद ने तकनीकी विभाग के संचालित व जनकल्याणकारी विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की क्रमवार समीक्षा करते हुए लंबित विकास योजनाओं को ससमय पूर्ण कराने का निर्देश दिया वहीं जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर कहा पात्रता रखने वाले लाभुकों को इसका लाभ मिले यह सुनिश्चित किया जाय।
दिशा की बैठक में मुख्य रूप से माननीय विधायक सिमरिया विधानसभा क्षेत्र किशुन दास, उपायुक्त रमेश घोलप, जिला परिषद अध्यक्ष ममता कुमारी, जिला परिषद उपाध्यक्ष ब्रिज किशोर तिवारी, उप विकास आयुक्त पवन कुमार मंडल,अपर समाहर्त्ता अरविंद कुमार, जिला खनन पदाधिकारी, जिले के सभी कार्यालय प्रधान, प्रखण्ड प्रमुख समेत अन्य सभी संबंधित उपस्थित थे।

Related posts

राजस्थान :मॉर्निंग वॉक पर मुख्यमंत्री, सिटी पार्क में लोगों से मुलाकात।

rktvnews

स्वीप बागपत एप से जिले के मतदाता होंगे सशक्त, एक क्लिक पर मिलेगी जरूरी जानकारी।

rktvnews

रायपुर : 7 नवम्बर से 30 नवम्बर तक एक्जिट पोल के आयोजन और प्रसारण पर रहेगा प्रतिबंध।

rktvnews

वैशाली:जिलाधिकारी ने बिजली विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक की।

rktvnews

भारत-मलेशिया संयुक्त उप-समिति की 10वीं बैठक का आयोजन नई दिल्ली में किया गया, जिसमें रक्षा विज्ञान, प्रौद्योगिकी और उद्योग सहयोग पर चर्चा की गई।

rktvnews

बिहार स्टेट एक्स सर्विसमैन बेनेवोलेंट फंड में अंशदान करें : मुख्यमंत्री

rktvnews

Leave a Comment