RK TV News
खबरें
Breaking Newsकलास्वास्थ्य

23,24,25 मार्च को ब्लौसम ब्यूटी क्लीनिक आरा में आयोजित होगी तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला।

आरा/ भोजपुर (अनिल सिंह) 12 मार्च।आज की व्यस्त भरी जिंदगी में हम अपनी चेहरे की खूबसूरती के लिए आए दिन बाजार में उपलब्ध सौंदर्य प्रसाधन का इस्तेमाल कर रहे है साथ ही साथ इसके लिए ब्यूटी पार्लर की भी मदद ले रहे है।फिर भी जानकारी के अभाव में उचित सौंदर्य प्रसाधन और उचित मार्ग दर्शन से दूर है।इसी उलझनों के निदान के लिए आरा में एक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।इस संबंध में ब्लौसम ब्यूटी क्लिनिक एन्ड स्पा एकेडमी पूर्व एन सी सी औफिस ब्लौक रोड आरा की निर्देशिका वर्षा खान ब्यूटिशियन ट्रेनर कहती हैं जब भी हम लोगअपनी स्किन केयर के लिए पार्लर फेशियल कराने जाते हैं, तो समझ में नहीं आता कि आखिर कौन सा फेशियल हमारी स्किन के लिए सबसे अच्छा होगा ऐसे में मुमकिन है कि कई बार आपको पार्लर वाले स्किन की जरूरत के हिसाब से नहीं बल्कि अपने हिसाब से महंगे फेशियल सजेस्ट करते हैं अगर आप अपनी स्किन टाइप को ध्यान में रखते हुए फेशियल का चूनाव करती है, तो इसका कई गुना फायदा आपकी नाजुक स्किन को मिलता है। जैसे स्किन टैनिंग की समस्या से परेशान है, तो वैसे ही फेशियल को चूने जो आपके स्किन को डीटैन कर सके अगर चेहरे पर एजिंग के लक्षण दिख रहे हैं तो एंटी एजिंग फेशियल करना अधिक फायदेमंद होगा। उन्होंने कहा हमारे एकेडमी में दिनांक 23,24 एवं 25 मार्च को तीन दिवसीय कार्यशाला में स्किन ट्रीटमेंट, ब्यूटी टूल से फेशियल थ्यूरी और प्रैक्टिकल के साथ प्रशिक्षण देने कलकत्ता से इमरानी गांगुली ब्यूटीशियन ट्रेनर आ रही है जो बताएंगी अरोमा थेरेपी फेशियल जिनकी स्किन ड्राई है उन्हें यह फेशियल करना चाहिए इसमें अरोमा थेरेपी ओयल का इस्तेमाल किया जाता है, जो स्किन को रेजुवेनटे करने में मदद करता है हालांकि सेंसिटिव स्किन वालों को इसके इस्तेमाल से बचना चाहिए। और ब्यूटी टूल से फेशियल,शंख से फेशियल इसके इस्तेमाल से स्किन सेलर्स को हेल्दी बनाने और एजिंग से लड़ने में मदद करता है। गहरी झुर्रियां जबड़े और गर्दन के तनाव को दूर करने में मदद करता है। शंख की मालिश से रक्त प्रवाह करती है। आंखों के नीचे की सूजन को कम करतीं हैं, मुंहासे के निशान से लड़ता है, और बढ़ती उम्र के लक्षणों को रोकता है।

Related posts

बागपत:जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के विशेष अभियान पर मतदान केंद्र का किया निरीक्षण।

rktvnews

सिपाही पद के लिए लिखित परीक्षा हेतु उपस्थित पदाधिकारियों को दिये कई आवश्यक निर्देश।

rktvnews

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिलाधिकारी की तबीयत का हाल जाना।

rktvnews

संविधान दिवस की पूर्व संध्या पर विधि-पत्रिका ‘विधि-विमर्श’ का हुआ लोकार्पण!क़ानून बेकार है यदि उसका अनुपालन सुनिश्चित न हो : न्यायमूर्ति राजेंद्र प्रसाद

rktvnews

चतरा:उपायुक्त अबु इमरान के निर्देशानुसार अपर समाहर्त्ता ने राजस्व संग्रहण, अंचल, नीलाम पत्र, निबंधन एवं सरकारी भूमि के अतिक्रमण के रोकथाम को लेकर किया बैठक।

rktvnews

नगर विकास एवं आवास विभाग पटना द्वारा पदाधिकारियों का किया गया स्थानांतरण।

rktvnews

Leave a Comment