RKTV NEWS/आरा(भोजपुर)26 अगस्त।शारदीय नवरात्र के अवसर पर 18 दिवसीय रामलीला के आयोजन को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। इसी कड़ी में आज सोमवार को रामलीला मैदान स्थित मंच की पूजा-अर्चना की गई। नगर रामलीला समिति की अध्यक्ष डॉ. अर्चना सिंह ने नारियल को फोड पूजा की। पूजन कार्यक्रम राम-जानकी मंदिर रामगढिया के पुजारी दंडी जी महाराज के नेतृत्व में संपन्न कराया गया। नगर रामलीला समिति की अध्यक्ष डॉ. अर्चना सिंह ने कहा कि रामलीला के भव्य आयोजन को लेकर तैयारी चल रही है। वृंदावन की प्रसिद्ध मंडली रामलीला का मंचन
करेंगी। इसके अलावे मैदान में साफ-सफाई का कार्य भी तेज हो गया है। पूजन के मौके पर नगर रामलीला समिति की सचिव विष्णु शंकर गुप्ता, संरक्षक अवधेश कुमार पांडेय, रामकुमार सिंह, उपाध्यक्ष शंभू चौरसिया, कृष्ण कुमार, संजीव सिन्हा, सुनील चौधरी एवं अनिल कुमार गुप्ता समेत काफी संख्या में रामभक्त मौजूद रहें।