RKTV NEWS/छपरा (सारण)25 अगस्त।आज बलभद्र पूजा एवं जयंती समारोह मौना पकड़ी कलवार मोड़ छपरा में आयोजित किया गया। आयोजन ब्याहुत जायसवाल कलवार महासभा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य सिया शरण प्रसाद ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से कलवार जाति को अति पिछड़ा में शामिल करने और ब्याहुत धर्मशाला के विकास पर भी चर्चा किया गया। ब्याहुत जायसवाल कलवार महासभा के अध्यक्ष विजय प्रसाद ब्याहुत, जयसवाल कलवार महासभा के महासचिव शिवकुमार ब्याहुत, ब्याहुत जायसवाल कलवार की महिला अध्यक्ष सुमन देवी, कोषाध्यक्ष डॉ राजू कुमार अधिवक्ता पूर्व जिला परिषद राजकुमार गुप्ता, चंदन कुमार ब्याहुत, डॉ राजेश डाबर, जयप्रकाश जी, प्रदीप कुमार ब्याहुत शामिल हुए।संचालन सुनील कुमार ब्याहुत, वैश्य जागरण मंच के अध्यक्ष द्वारा किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनोद जायसवाल एमएलसी विधान पार्षद, सदर प्रखंड प्रमुख ललन प्रसाद ,वीरेंद्र शाह मुखिया आदि ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर मान सम्मान बढ़ाया।
previous post
next post