आरा/भोजपुर (डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा)24 अगस्त। शुक्रवार को नवादा थाना में शांति समिति के सदस्यों की बैठक नवादा थाना अध्यक्ष कमलजीत की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें समिति के लोग उपस्थित रहे। उपस्थित सभी सदस्यों ने पर्व त्यौहार के कारण भीड़ बढ़ जाती है जिसमें आज सामाजिक तत्वों द्वारा अफवाह फैलाने की कोशिश की जाती है ।इसलिए सभी सदस्यों ने शहरी क्षेत्र में शांति बहाल करने के लिए सतर्क और जागरूक रहने पर बल दिया गया। इसके लिए पुलिस प्रशासन को चिन्हित स्थानों पर गस्ती बढ़ाकर रखने की भी बात हुई। उपस्थित प्रमुख सदस्यों में मोहम्मद फैयाज आलम उर्फ मुन्ना अंसारी डॉक्टर जितेंद्र शुक्ला अब्दुल वहाब करीम भाई ,खालिक, टुन्ना खान ,वार्ड पार्षद मंटू सिंह वार्ड पार्षद भानु प्रताप सिंह पूर्व वार्ड पार्षद अमरेंद्र चौबे आदि रहे।