RK TV News
खबरें
Breaking News

नारनौल:एसडीएम डा जितेंद्र सिंह ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण।

RKTV NEWS/ नारनौल(हरियाणा )22 अगस्त। एसडीएम एवं नारनौल विधानसभा क्षेत्र के आरओ डॉ जितेंद्र सिंह ने आज अपने क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया तथा वहां पर मौजूद सुविधाओं का जायजा लिया।
इस मौके पर एसडीएम ने संबंधित बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों अनुसार प्रत्येक मतदान केंद्र पर कुछ मूलभूत सुविधाओं का होना जरूरी है। इसके साथ ही मतदान केंद्र का भवन भी अच्छी कंडीशन में होना चाहिए। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी मतदान केंद्रों पर उचित साफ सफाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर शौचालय आदि का प्रबंध होना चाहिए। इसके अलावा प्रत्येक मतदान केंद्र पर दिव्यांग जनों की सहूलियत के लिए रैंप का निर्माण होना भी आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि नारनौल विधानसभा क्षेत्र में इस बार 94 लोकेशन पर 156 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इनमें 68 मतदान केंद्र शहर के तथा 87 मतदान केंद्र ग्रामीण क्षेत्र के शामिल है।
एसडीएम ने बताया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केंद्र पर सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जाएगी।
इस मौके पर बीडीपीओ नारनौल रेणुलता यादव के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Related posts

ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल आरा में मातृ दिवस कार्यक्रम आयोजित।

rktvnews

पश्चिमी चंपारण:बेहतर तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त करें द्वितीय मतदान पदाधिकारी : जिला निर्वाचन पदाधिकारी

rktvnews

रांची:झारखंड अल्पसंख्यक एवं सहायता प्राप्त प्राथमिक शिक्षक संघ एवं अल्पसंख्यक माध्यमिक शिक्षक के प्रतिनिधि मंडल ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात।

rktvnews

शिक्षक संकुल जनपदीय कार्यशाला का किया गया आयोजन।

rktvnews

राष्ट्रपति ने कश्मीर विश्वविद्यालय के 20वें दीक्षांत समारोह में भाग लिया।

rktvnews

गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया मंगलवार को आएंगे नोहर! नवनिर्मित नंदीशाला का करेंगे लोकार्पण।

rktvnews

Leave a Comment