RK TV News
खबरें
Breaking News

घाटों को दर्शनीय स्थलों में विकसित करने हेतु जिला गंगा समिति भोजपुर की टीम ने उपविकास आयुक्त भोजपुर के नेतृत्व में किया निरीक्षण।

जिले में गंगा घाट विकसित तो रोजगार के अवसर बढ़ेंगे-उप विकास आयुक्त।

RKTV NEWS/अनिल सिंह,16 मार्च। आज दिनांक 16 मार्च 2023 को जिला गंगा समित की टीम जिला पदाधिकारी, भोजपुर के मार्गदर्शन में उप विकास आयुक्त, भोजपुर के नेतृत्व में महुली गंगा घाट , सिन्हा गंगा घाट,मौजमपुर घाट को पर्यटन और दर्शनीय स्थलों में कैसे विकसित किया जाए इसके लिए निरीक्षण किया गया । इस मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी, भोजपुर , वास्तुकार, पटना, अंचलाधिकारी बड़हरा एवम जिला परियोजना अधिकारी अमित कुमार सिंह थे। साथ में स्थानीय जनप्रतिनिधि के रूप में नरागद पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राज कुमार सिंह पूर्व पंचायत समिति संतोष कुमार तिवारी भी उपस्थित थे। उप विकास आयुक्त ने कहा कि बड़हरा प्रखंड के सभी गंगा घाट पर रोजगार के वृहद पैमाने पर अवसर उपलब्ध है अगर यह घाट धार्मिक और दर्शनीय स्थल से विकसित होते हैं तो यहां के लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो गए । साथ ही बड़े पैमाने पर लोग यहां पर रोजगार डाल सकते हैं। कहा कि जिला जिला समिति की पहली प्राथमिकता है महुली गंगा घाट लाइट,शौचालय , पे जल एक विकसित पक्का घाट के साथ साथ शवदागृह बनाना हैं । इसके लिए ग्रामीणों और भूमि दाताओं का सहयोग चाहिए । उप विकास आयुक्त भोजपुर और आए अधिकारों ने गंगा नदी के अंदर जल मार्ग से महुली गंगा घाट से सिन्हा घाट का निरीक्षण किया ।

Related posts

भोजपुर:पूर्व सैनिक संघ ने मासिक बैठक सहित विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम किया आयोजित।

rktvnews

सांसद ,जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने पूजा अर्चना कर किया झंडारोहण।

rktvnews

चाइल्ड हेल्प लाइन के संचालन को प्रशिक्षण कार्यशाला।

rktvnews

भारत ने आईटीयू के डब्ल्यूएसआईएस+20 फोरम उच्च स्तरीय कार्यक्रम और ‘एआई फॉर गुड’ वैश्विक शिखर सम्मेलन में भाग लिया।

rktvnews

सारण:जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई साप्ताहिक समन्वय बैठक।

rktvnews

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन (आईएसएम) के अंतर्गत एक और सेमीकंडक्टर इकाई को स्वीकृति दी।

rktvnews

Leave a Comment