व्यापारिक कल्याण दिवस के अवसर पर व्यापारियों को किया गया सम्मानित।
व्यापार से जुड़े विभागों ने उद्यमियों ने व्यवसायियों ने लगाई प्रदर्शनी।
RKTV NEWS /बागपत (उत्तर प्रदेश)29 जून। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दानवीर भामाशाह के जन्मदिवस 29 जून को “व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सेंट्रम होटल बड़ौत में ब्रह्द स्तर पर व्यापारी कल्याण दिवस मनाया गया जिसमे सम्बंधित अधिकारियों ने व्यापार से जुड़े बिंदुओं पर प्रकाश डाला जिसमें भामाशाह द्वारा राज्य के कल्याण के लिए अपना सर्वस्व दान करते हुए महाराणा प्रताप की सहायता की गयी थी । इसके साथ ही राज्य कर विभाग में पंजीकृत व्यापारियों के लिए राज्य सरकार द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तारपूर्वक बताया गया। जिलाधिकारी द्वारा दानवीर भामाशाह के बारे में तथा व्यापारियों के कल्याण से संबंधित सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला गया तथा व्यापारियों / उधमियों को अधिक से अधिक राजस्व देने के लिए प्रेरित किया गया। समारोह में राज्य कर विभाग को सबसे अधिक कर देने वाले व्यापारी श्री सतेन्द्र कुमार मलिक स्वामी फर्म सर्वश्री भारत आटो एजेंसी, दिल्ली रोड, बडीत तथा श्री चेतन लाल साझीदार फर्म सर्वश्री गुडविल इण्डस्ट्रीज खेकडा बागपत को मोमेंटो तथा प्रशस्ति पत्र देकर जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया
समारोह में औधोगिक विकास विभाग की तरफ से ओडी०ओ०पी० योजना के अंतर्गत स्टॉल विभिन्न फर्मों द्वारा लगाया गया। स्टॉल सर्वश्री आकृति ज्वैल काफ्ट, सर्वश्री बंसल टैक्सटाईल्स, सर्वश्री पी०सी० क्वालिटी फर्नीचर तथा सर्वश्री जिया हैण्डलूम द्वारा अपने और प्रदर्शनियां लगाई जिसका जिलाधिकारी ने अवलोकन किया,जनपद में ‘व्यापारी कल्याण दिवस’ की सार्थकता के दृष्टिगत राज्य कर विभाग/ एम०एस०एम०ई०/ नगरीय विकास विभाग/ग्राम्य विकास विभाग/ औद्योगिक विकास विभाग अपने उद्यमियों, व्यवसायियों व स्वयं सहायता समूहों द्वारा इस अवसर पर ओ०डी०ओ०पी० के स्टाल लगाते हुए उत्पादों के प्रचार-प्रसार एवं विक्रय का कार्य किया जाये तथा प्रदर्शनियां भी लगाई गई है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्वरांजलि/संगीत/भामाशाह पर नृत्य नाटिका, नाटक के साथ स्थानीय कला संस्कृतिपूर्ण आयोजन किया गया संगीतकार संतराम बंजारा ने संस्कृतीक विभाग की ओर से अपनी प्रस्तुति दी ।व्यापारी कल्याण दिवस के अवसर पर जनपद में व्यापारी अपन प्रतिष्ठान/फर्म/कम्पनी पर ‘व्यापारी कल्याण दिवस’ मनाया तथा होडिम्स, बैनर लगाये।प्रतिष्ठान के बाहर यथासम्भव मिष्ठान, शर्बत, फल आदि का वितरण करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा, डीसी जीएसटी श्यामलाल, जीएमडीआईसी अर्चना तिवारी सहित आदि उपस्थित रहे।