सीबीआई की रडार पर थे उमेश सिंह सृजन घोटाला में हुई गिरफ्तारी।
पटना/ बिहार ,16 मार्च ।(रवि शेखर प्रकाश) ।बिहार के बहुचर्चित सृजन घोटाला में आज फिर सीबीआई ने भागलपुर ( सबौर) के शांती नगर से कर्मचारी उमेश सिंह को गिरफ्तार किया है। उमेश सिंह सीबीआई के रडार पर बहुत दिन से थे ।उमेश सिंह के द्वारा हार्ट में दर्द की शिकायत करने पर सीबीआई की टीम ने उनका सदर अस्पताल में स्वस्थ्य जांच करवा कर पटना ले आये ।
इस घोटाले की जांच सीबीआई बहुत दिन से कर रही थी ।इस घोटाले में कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक शामिल थे । अभी कई नामी चेहरो की भी गिरफ्तारी हो सकती है।इस घोटाले में शामिल कई लोग अभी फरार चल रहे है। ईडी भी इस घोटाले की जांच अपने स्तर से कर रही है।