RK TV News
खबरें
Breaking Newsराजनीति

नितीश कैबिनेट का फैसला “सभी भूमिहिनो को मिलेगा आवास।

भाई बिरेंद्र ने मिट्टी की कसम खाते हुये लालू और तेजस्वी को कुछ भी होने पर भाजपा का नामोनिशान मिटाने की बात कही।

पटना/बिहार (रवि शेखर प्रकाश)15 मार्च।बिहार में सियासी पारा गर्म है। बजट सत्र में खुब हंगामा देखने को मिल रहा है।पक्ष -विपक्ष के बीच खुब नोक -झोक हो रही है।भाई बीरेन्द्र ने मिट्टी की सौगंध खायी है की लालू और तेजस्वी को कुछ भी हो गया तो इस देश से भाजपा का नमोनिशान मिटा देगे ।बीजेपी नेता जनार्दन सिग्रिवाल ने कहा की राष्ट्र हित में संविधान सम्मत कार्यवाही हो रही है । दोषी है तो जेल जाईयेगा।ईडी और सीबीआई तो स्वतंत्र संस्था है वो तो अपना काम कर रही है इसमें बीजेपी कहां से बीच में है।कानून तो अपना काम करेगी निर्दोष होईयेगा तो थोडे कुछ होगा। एक अच्छी खबर भी है , विधान सभा में नीतीस कैबिनेट ने भूमिहीनों को जमीन देने की घोषणा की है।भूमि सुधार मंत्री आलोक मेहता ने सरकार की तरफ़ से इस बात की घोषणा की है।आलोक मेहता ने कहा की अब कोई भी बिहार में बिना आवास के नहीं रहेगा ।सभी को आवास के लिये जमीन दी जायेगी ।इन्होनें कहा की राज्य में अभी लगभग 22 हजार लोगों के पास आवास नहीं है ।जिन्हें आवास निर्गत है और परिवार बढ़ गया है उनकी भी व्यवस्था की जायेगी ।सर्वे का काम हो रहा है,म्यूटेसन में अब कोई दिक्कत नहीं होगी ।एनओसी देने में बिलम्ब नहीं हो इसके लिये दिशा निर्देश निर्गत किया जा चुका है।

Related posts

भाषा ज्ञान को बढ़ा रहा रीड अलोंग।

rktvnews

विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्र में राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार 2024 के तहत घोषित नामांकन के लिए आमंत्रण।

rktvnews

मेरी माटी मेरा देश” अभियान भारत माता की आराधना है – मुख्यमंत्री चौहान

rktvnews

बक्सर पुलिस ने देशी शराब के साथ युवक को किया गिरफ्तार।

rktvnews

13 मार्च23 दैनिक पञ्चांग -ज्योतिषाचार्य संतोष पाठक

rktvnews

दरभंगा:जिला स्तर पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत “सखी वार्ता” कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

rktvnews

Leave a Comment