सबसे कम लिंग अनुपात वाले 10 गांवों में घर-घर तक पहुंच जाएगा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश
खेल से लेकर शिक्षा तक बेटियों ने लहराया परचम : उपायुक्त मोनिका गुप्ता
महिलाओं संग गाए हरियाली तीज के मंगल गीत।
RKTV NEWS/नारनौल(हरियाणा )07 अगस्त। उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि सरकार के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के संदेश को घर-घर पहुंचने में आंगनवाड़ी वर्कर का अहम रोल होता है। हमारी संस्कृति में भी महिलाओं को सर्वोच्च स्थान दिया गया है। बेटियां हर मां-बाप के लिए गौरव होता है। आज खेल से लेकर शिक्षा तक बेटियों ने अपना परचम लहराया है। ऐसे में सभी आंगनवाड़ी वर्कर महिला जागृति के लिए और अधिक मेहनत के साथ कार्य करें। डीसी आज लघु सचिवालय में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से जिला के सबसे कम लिंगानुपात वाले 10 गांव के लिए जागृति रथ को हरी झंडी देने के बाद आंगनवाड़ी वर्कर्स को संबोधित कर रही थी। इस दौरान डीसी ने महिलाओं के साथ हरियाली तीज त्यौहार के मंगल गीत गाए।
सावन के मुख्य पर्व हरियाली तीज की बधाई देते हुए उपायुक्त ने कहा कि बेटियों के प्रति लोगों की सोच में बदलाव लाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा म्हारी बेटी-म्हारी शान कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस अभियान को और अधिक गति देने की जरूरत है।
इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी संगीता यादव ने बताया कि जिला स्तर पर उपायुक्त द्वारा तीज के त्यौहार की शुरुआत के साथ ही जिला की सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर तीज त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा। सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में मेहंदी, रंगोली, सेल्फी प्वाइंट तथा हरियाणवी संस्कृति से ओतप्रोत गीतों के साथ झूलों का आनंद लिया जाएगा।
इस मौके पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी हरि प्रकाश बंसल के अलावा अन्य अधिकारी तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की सभी सीडीपीओ तथा सुपरवाइजर भी मौजूद थी।
इन दस गांवों पर फोकस रहेगा
उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने जिस जागृति रथ को आज लघु सचिवालय से रवाना किया है वह नारनौल के वार्ड नंबर 13 व 16 में आज लोगों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देगा। इसके अलावा गांव कारोली, मोहनपुर, डाढोत, निंबेहड़ा, रसूलपुर, पड़तल सलीमपुर व दताल में भी इस अभियान पर विशेष जोर दिया जाएगा। इस जागरूकता रथ के पीछे एक बड़ी एलइडी स्क्रीन लगाई गई है जिसके माध्यम से जिला महेंद्रगढ़ के इन 10 गांवों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया जाएगा।