RK TV News
खबरें
Breaking News

दरभंगा:डीएम व एसएसपी ने संयुक्त रूप से सिपाही भर्ती परीक्षा केन्द्रों का किये औचक निरीक्षण।

RKTV NEWS/दरभंगा(बिहार)07 अगस्त।जिलाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी द्वारा केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) परीक्षा को लेकर बी.के.डी बालक उच्च विद्यालय जिला स्कूल दरभंगा , प्लस टू एम.एल एकेडमी लहेरियासराय आदि परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किये। परीक्षा केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को स्वच्छ ,निष्पक्ष और कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन करने के लिए दिए कई आवश्यक निर्देश।
जिलाधिकारी ने संवाददाता को संबोधित करते हुए कहा कि सिपाही भर्ती परीक्षा दरभंगा जिले में 16 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जा रही है। कदाचार मुक्त और स्वच्छ परीक्षा कराने के लिए दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी केंद्र अधीक्षक आदि सजग और सतर्क हैं।
किसी भी प्रकार के मोबाईल फोन,ब्लूटूथ एवं अन्य किसी तरह का इलेक्ट्रॉनिक सामग्री एवं अन्य गैजेट्स का दुरुपयोग को रोकने के लिए सभी प्रकार के एहतियात बरती गई है।
उन्होंने कहा कि शांतिपूर्वक सभी परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं, कहीं कोई कठिनाई नहीं हुआ है। सभी परीक्षार्थियों के लिए बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सतर्क है कि दरभंगा जिले सभी 16 परीक्षा केन्द्रों पर कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संपन्न हो।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने संवाददाता को संबोधित करते हुए कहा कि सभी परीक्षा केंद्रो पर इंस्पेक्टर,सब इंस्पेक्टर, एवं काफी संख्या में सशस्त्र पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी जगह शांतिपूर्ण परीक्षा आयोजित की जा रही हैl

Related posts

आईआईटी इंदौर के उज्जैन सैटेलाइट परिसर को मिली सैद्धांतिक स्वीकृति।

rktvnews

राष्ट्रीय सुशासन केंद्र (एनसीजीजी) ने मालदीव के सिविल सेवकों के 24वें बैच को सफलतापूर्वक प्रशिक्षित किया।

rktvnews

नफरत और घृणा से भरे जनप्रतिनिधियों को सबक सिखाने की है जरूरत: क्यामुद्दीन

rktvnews

बुंदेलखंड पृथक राज्य की मांग को बुलंद कर रहा क्षेत्र का एकमात्र डिजिटल न्यूज़ प्लेटफार्म बुंदेलखंड 24×7

rktvnews

किसी का भाई किसी की जान’ के प्रीमियर में भाईजान के साथ होगा फुल-ऑन एक्शन और एंटरटेनमेंट & पिक्चर्स पर!

rktvnews

गया: डीएम ने किया बोधगया अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण।

rktvnews

Leave a Comment