RKTVNEWS/दरभंगा(बिहार)07 अगस्त। मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार सरकार मो.जमा खान द्वारा आज मिरिगियास चक में नवनिर्मित बहुउद्देशीय भवन का शुभारंभ किया ।
इस योजना अंतर्गत बहुउद्देशीय भवन का निर्माण शादी विवाह का आयोजन, एक लाइब्रेरी की व्यवस्था, छोटा इबादत खाना, जिला औकाफ कमिटी के लिए दफ्तर तथा समय-समय पर स्किल ट्रेनिंग एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए कोचिंग व्यवस्था आदि सुविधाओं के लिए इस भवन का निर्माण किया गया है ।
भवन का निर्माण 15000 वर्ग फीट में 09 करोड़ 97 लाख रुपये की लागत से किया गया है।
मंत्री महोदय नें जिले के सिंहवाड़ा प्रखंड अंतर्गत ग्राम-अरेई में बिहार राज्य मदरसा सुदृढ़ीकरण योजना से संबंधित मदरसा का निरीक्षण भी किया ।